बंगाल में परिवर्तन की बयार, पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाएंगे : अमित शाह

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे के दूसरे दिन आज बीरभूम में शांति निकेतन स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी पहुंचकर गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी| अमित शाह ने बीरभूम में बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन किया| इसके बाद अमित शाह ने बोलपुर में रोड शो के दौरान ट्वीट कर कहा कि लोगों की ये भीड़ लोगों की बदलाव की तड़प को दिखाती है| 2 किलोमीटर लंबे इस रोड़ शो में हजारों की भीड़ उमड़ी है और लोग जय श्री राम के नारे का उदघोष कर रहे हैं|

गृह मंत्री ने ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा रोड शो मैंने जीवन में नहीं देखा| बंगाल की जनता ममता बनर्जी से त्रस्त है यहां परिवर्तन तय है| रोड शो से बंगाल की जनता का नरेंद्र मोदी के प्रति प्यार और विश्वास जबकि ममता दीदी के प्रति गुस्सा दिखता है| बंगाल की जनता की तय कर चुकी है कि इस बार बारी कमल की है| बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन बंगाल के विकास और इस प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए है| बदलाव के बाद राज्य की हिंसा समाप्त होगी और बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ पर भी रोक लगेगी|

अमित शाह ने कहा कि यह परिवर्तन तोलाबाजी टैक्स बंद करने एवं भतीजे की दादागिरी समाप्त करने का परिवर्तन है| उन्होंने कहा कि बंगाल विकास के रास्ते से भटक गया है| आजादी के बाद कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम को मौका दिया| 10 साल ममता दीदी का शासन चलाया| विकास और हिंसा नहीं कम हुई| बेरोजगारी नहीं घटी है| कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को मौका दिया| एक मौका नरेंद्र मोदी को दें, पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाएंगे| ममता सरकार को उखाड़ फेंको, टीएमसी को उखाड़ फेंको|

 


Create Account



Log In Your Account