PM मोदी ने जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सेहत की शुरुआत की

रिपोर्ट: शिलनिधि

जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात देते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू  कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सेहत की शुरुआत की| इस योजना के तहत सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज में स्वास्थ्य संवर्धन से लेकर रोकथाम, उपचार, पुनर्वास और आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा स्पेक्ट्रम और मेडिकल केयर शामिल है| इसके जरिये से सेवाओं तक सभी की पहुंच होती है, लोगों को अपनी जेब से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इलाज के चलते लोगों के गरीबी के दलदल में फंसने का जोखिम कम करता है|

पीएम-जय (PM-JAY SEHAT) योजना के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है और आज से ही जम्मू-कश्मीर के लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर को बहुत पसंद करते थे| पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लोगों का विश्वास मजबूत किया है| यहां पारदर्शी चुनाव कराना गर्व की बात है| महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का नारा दिया था और हमने उनके सपने को पूरा करने की कोशिश की है| प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कई ऐसे लोग हैं, जो मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं| लेकिन ऐसे लोगों को यह नही भूलना चाहिए कि  जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग मुझे लोकतंत्र पर भाषण देते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं हुआ| जम्मू-कश्मीर में प्रशासन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ बंगाल में मिलना  मुश्किल है| 

वहीं गुवाहाटी से वीडियो लिंक के जरिये कार्यक्रम से जुड़े गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज से हर कश्मीरी पीएम-जय (PM-JAY SEHAT) योजना का लाभ ले सकेगा| इसके लिए 229 सरकारी अस्पताल और 35 प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं| उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा को श्रेय देते हुए कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि विकास जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए| शाह ने कहा कि अभी हाल ही में डीडीसी चुनाव शांतिपूर्ण और पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ| डीडीसी चुनावों के बाद अब हर गाँव और हर घर तक विकास की रौशनी पहुंचेगी| केंद्र सरकार से पैसा अब जम्मू-कश्मीर सरकार की जगह जिला विकास परिषद् के पास जाएगा, जिससे वो इलाके के विकास का खाका तैयार करके काम करेंगे| जम्मू-कश्मीर में पहली बार विकास ने रफ्तार पकड़ी है और वह शांति का अनुभव कर रहा है.

गौरतलब है कि पीएम-जय (PM-JAY SEHAT) योजना जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को मुफ्त बीमा की सुविधा मुहैया कराएगी| जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को फ्लोटर बेसिस पर पांच लाख रुपये प्रति परिवार वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ काम करेगी और इसे देश के किसी भी हिस्से में पोर्टेबल किया जा सकता है| पीएम-जय योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल इस योजना के तहत भी सेवाएं प्रदान करेंगे| आयुष्मान भारत कार्यक्रम के दो स्तंभों- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- के तहत सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने की परिकल्पना की गई है.

 

 


Create Account



Log In Your Account