सर्वदलीय बैठक में PM मोदी ने कहा : सरकार और किसानों के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा है कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है| उन्होंने कहा कि अब तक सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बैठक हुई है बावजूद इसके आपसी सहमति नहीं बन सकी है| हम किसानों के सामने चर्चा के लिए लगातार विकल्प रख रहे हैं| किसान और सरकार के बीच बस एक कॉल की दूरी है| सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है| 

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किसानों को दिया गया ऑफर अभी भी है| किसानों से सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार है| गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक चलेगा जबकि सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा|

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज हुई सर्वदलीय बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि आज की बैठक में 18 दलों ने हिस्सा लिया| इस बैठक में बजट सत्र सुचारू रूप से चले, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में सभी विपक्षी दलों के शामिल होने एवं कृषि कानून, के मुद्दे पर भी चर्चा की गई| बजट सत्र में छोटी पार्टियों को भी अपनी बात रखने के लिए अधिक समय देने पर सहमति बनी है|

 


Create Account



Log In Your Account