बिहारः मुख्यमंत्री मांझी के पोते पर हमला, गंभीर

रिपोर्ट: साभारः

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पोते को शराब व्यापारियों ने कथित तौर पर बुरी तरह पीट दिया। पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री के पोते अमित मांझी की कुछ शराब व्यापारियों ने उस वक्त पिटाई कर दी जब वह मंगलवार की रात को उनकी दुकानों के पास से होकर गुजर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पिटाई करने वाले व्यापारियों को संदेह था कि रानीपुर गांव (जहानाबाद जिला) में उनकी दुकानों पर पुलिस द्वारा डाले गए छापों के पीछे अमित मांझी का ही हाथ है। अमित को सदर अस्पताल में भर्ती करया गया है। अमित ने चार लोगों के खिलाफ काको पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित दास और अखिलेश दास के तौर पर हुई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी जहानाबाद जिले की मखदूमपुर सीट से विधायक हैं।


Create Account



Log In Your Account