नाराज रमई ने काम नहीं संभाला, बोले-विश्वासमत के बाद लूंगा कुछ निर्णय

रिपोर्ट: sabhar

पटना: डिप्टी सीएम का पद नहीं मिलने से नाराज परिवहन मंत्री रमई राम ने सोमवार को कामकाज नहीं संभाला, जबकि वह पटना में ही थे. वह अपने विभाग को लेकर भी खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विश्वासमत के बाद मैं इस संबंध में कुछ निर्णय लूंगा. सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारी दिन भर विभागीय मंत्री रमई राम का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आये. इस संबंध में जब फोन पर उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद मैं कामकाज शुरू करूंगा. ऐसे भी परिवहन विभाग में कोई काम नहीं है. आज एक भी फाइल मेरे पास नहीं लायी गयी. विभाग के अधिकारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली जायेगी. रमई राम ने कहा कि डिप्टी सीएम बनाने का मुझसे वादा किया गया था. पूरा नहीं हुआ. मैं भी देखूंगा. विश्वासमत के बाद कुछ निर्णय लूंगा. हालांकि, बाद में उन्होंने थोड़ा संभल कर कहा कि आवास पर समर्थकों से मिलने-जुलने के कारण मैं विभाग नहीं जा सका. मालूम हो कि रमई ने कई दफे घोषणा की थी कि डिप्टी सीएम से कम मंजूर नहीं होगा. हालांकि, रविवार को अन्य के साथ उन्होंने भी शपथ ली.


Create Account



Log In Your Account