पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम में शामिल हुए वैशाली निवासी अरविंद पासवान

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से प्रत्‍याशी रहे अरविंद पासवान हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) में शामिल हो गए। उन्‍हें बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री सह हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने आज अपने आवास पर पार्टी की सदस्‍यता दिलाई। अरविंद पासवान वैशाली के निवासी हैं, जिन्होंने आज अपने समर्थक अभिषेक, मंटू, चंदन पासवान, रोहित, रवि कांत सुमन आदि के साथ हम की प्राथमिक सदस्‍यता ग्रहण की।

इस मौके पर अरविंद पासवान ने कहा कि जीतन राम मांझी के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्‍य की बात है। वे सही मायनों में आज बिहार के पिछड़े – दलितों और वंचितों के मसीहा हैं। अपने छोटे सा कार्यकाल में उन्‍होंने काम कर दिखा दिया था कि कि वे प्रदेश के हर लोगों को सशक्‍त करना चाहते थे। मैं उनके कार्यों से प्रभावित हूं। मैं उन्‍हें उम्‍मीद दिलाता हूं कि एक सच्‍चे कार्यकर्ता की तरह मैं पार्टी लाइन पर चलते हुए अपना योगदान दूंगा। 


Create Account



Log In Your Account