राजद के अस्तित्व को बचाने की एक कोशिश मात्र है, बेरोजगारी हटाओ यात्रा : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : राजद पर निशाना साधते हुए असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने 23 फरवरी से शुरू हो रहे तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर सवाल खड़ा किया है| उन्होंने कहा कि राजद (लालू-राबड़ी) के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार रसातल में पहुंचने को विवश हुआ| लालू-राबड़ी राज में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव में इस बिहार के लोग जीने को मजबूर हुए, अपराध चरम पर पहुंचा, देश और दुनिया में बिहार की छवि धूमिल हुई| अब उसी राजद के युवराज सत्ता पाने की छटपटाहट में, युवा वोटरों को गुमराह करने का स्वांग रच रहे हैं| ललन यादव ने कहा कि जंगलराज का वह दृश्य आज भी बिहारवासियों के जेहन में है जिसे याद कर लोग सिहर जाते हैं| सूचना- तकनीक के इस युग में हर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति अवेयर हो चूका है, इसलिए ऐसे लोगों को कभी कामयाबी नसीब नहीं होगी|

दरअसल, 23 फरवरी से शुरू हो रहे तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी जारी रहेगी| विशेष रूप से डिजाइन की गयी हाईटेक बस से तेजस्वी यादव पूरे बिहार का भ्रमण कर सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए अपने पक्ष में जनता को गोलबंद करेंगे| इस हाईटेक बस को युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है जिसपर बड़े-बड़े मोटे अक्षरों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है|

तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा को शाही यात्रा बताते हुए ललन यादव ने कहा कि बिहार में अपनी जमीन और जनाधार खो चुकी राजद का यह एक राजनैतिक हथकंडा है जिससे बिहार के युवाओं का कोई लेना-देना है| उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के मुख्यमंत्रित्व काल में सबसे ज्यादा दूर्दशा बिहार के युवाओं का ही हुआ| उसके बाद विपक्ष की भूमिका निभाने में भी आरजेडी पूरी तरह  विफल साबित हुई| श्री यादव ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के कारण विगत 15 वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल का एम-वाई समीकरण पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है| बिहार के वोटर जातीय आधार पर नही बल्कि विकास कार्यों को आधार मानकर वोट करने लगे हैं| तेजस्वी की यह शाही यात्रा युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए नही बल्कि बिहार की सियासत में अंतिम सांसे गिन रही राजद के अस्तित्व को बचाने की है|


Create Account



Log In Your Account