सोशल मीडिया पर वैसी तथ्यपूर्ण चीजें हो वायरल जो समाज के लिए वायरस न बने : आनंद कौशल

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

छपरा: रघुरोशनी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा संचालित वेबपोर्टल न्यूज़ फैक्ट डॉट इन ने आज अपनी पहली वर्षगाँठ पर छपरा के एकता भवन में डिजिटल मीडिया उपयोगिता प्रसार एवं आचार नीति पर राष्ट्रीय विमर्श, अपूर्व गायक मो. अज़ीज को समर्पित म्युजिक कंसर्ट और सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की 70 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

विमर्श को संबोधित करते हुए पीआर एजेंसी आईपीआरडी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर आनन्द कौशल ने कहा कि न्यूज़ फैक्ट डॉट इन ने महज एक साल में अपने कंटेंट और पाठक वर्ग के पैमाने पर वेब पोर्टलों में टॉप टेन में अपनी जगह बना ली है। मुख्य वक्ता आनन्द कौशल ने डिजिटल मीडिया पर बोलते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया के बदौलत ही भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया शुरू किया। 2014 के चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापसी में डिजिटल मीडिया ने अहम किरदार निभाया। आज बहुत बड़े बड़े घराने इस क्षेत्र में अब निवेश कर रहे है।

श्री आनंद ने कहा कि 2000 ई तक डिजिटल मीडिया का उतना प्रसार नही था। लेकिन जिस गति से डिजिटल मीडिया का प्रसार बढ़ रहा है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2021 तक डिजिटल मीडिया से 96 करोड़ लोग जुड़ जाएंगे। इतने व्यक्तियों के जुड़े होने से डिजिटल मीडिया के दिशा एवं दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। अभी डिजिटल मीडिया के लिए सरकार द्वारा कोई नीति नही बनाई गई है। डिजिटल मीडिया के वेबपोर्टल पर बोलते हुए आनंद ने कहा कि पोर्टल के नियमानुसार एक माह में पढ़ने वाले पाठको की संख्या 10 हजार होनी चाहिए।

श्री आनंद ने कहा कि आज न्यूज फैक्ट डॉट इन बिहार में टॉप टेन में है। उन्होंने कहा कि भले ही डिजिटल मीडिया के लिए कोई आचारनीति नही है लेकिन पोर्टल के रिपोर्टरों को खुद आत्म चिंतन करने की जरूरत है खबरे वैसी वायरल होनी चाहिए जो समाज के लिए वायरस न बन जाय।

राष्टीय सहारा अखबार के संपादक ओम प्रकाश अश्क ने आधुनिक पत्रकारिता और पूर्ण की पत्रकारिता का विश्लेषण करते हुए कहा कि जैसे-जैसे हमारा समाज टेक्निक से लैस होते जा रहा है, वैसे-वैसे पत्रकारिता भी अपना रूप बदलते जा रहा है। बदलते वक्त में समय की मांग है डिजिटल मीडिया। क्योंकि आज के इस दौर में मनुष्य का सबकुछ मोबाइल में सिमट कर रह गया है। उन्होंने इस दौर के पत्रकारिता के विषय में कहा कि डिजिटल मीडिया में पत्रकारों को थोड़ी सी सजगता बहुत जरूरी है ताकि फेक न्यूज़ पर रोक लग सके।

समाजसेवी और जानकी फिल्म्स के सीईओ रजनीकांत पाठक ने बेव मीडिया का राष्ट्रीय स्तर पर एक फोरम बनाने की जरुरत बताई और इसके लिए बेव पोर्टल संचालकों का आह्वान किया। पाठक ने कहा कि न्यूज़ पोर्टल एक स्वरोजगार का अच्छा विकल्प है। इस दौर के युवा पत्रकार इसे खबरों को पहुंचाने के साथ-साथ रोजगार के विकल्प के रूप में अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस तरह यूट्यूब की लोकप्रियता बढ़ी है। आज के युवा पत्रकार एडसेन्स के मदद से अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हैं।

विमर्श का आगाज़ छपरा टूडे डॉट काम के सुरभित दत्त सिन्हा ने की। डिजिटल मीडिया पर डॉ लालबाबू यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया आज के युग के लिए जरूरी है लेकिन खबर ऐसे वायरल होना चाहिए कि वो वायरस न बन जाए। कश्मीरा सिंह, पंकज कुमार और डॉ. सुनील प्रसाद ने डिजिटल मीडिया के लिए आचार नीति तैयार करने की जरुरत बताई। कार्यक्रम की शुरुआत विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, समाज सेवी रजनी कांत पाठक, राष्ट्रीय सहारा के संपादक ओम प्रकाश अश्क, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर पीआर एजेंसी आईपीआरडी आनन्द कौशल और पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात न्यूज़ फैक्ट की स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

कला संगम की कंचन बाला और रेडियो पार्टनर रेडियो मयूर अभिषेक अरुण के निर्देशन में म्युजिक कंसर्ट के कार्यक्रम हुए जिसकी शुरुआत कत्थक नृत्य के साथ हुई। इस अवसर पर न्यूज फैक्ट के तरफ से पत्रकारिता, प्रशासन, राजनीति, कला, समाज सेवा, शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच का संचालन न्यूज फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने किया तथा सभा की अध्यक्षता विधान परिषद के पूर्व सभापति सलीम परवेज और धन्यवाद ज्ञापन एमडी चंदन कुमार ने किया।

 


Create Account



Log In Your Account