कुम्भ मेले के सन्दर्भ में योगी सरकार की पर्यटन मंत्री 5 जनवरी को पटना में पत्रकारों से होगी मुखातिब

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : 15 जनवरी 2019 से प्रयागराज में प्रारंभ हो रहे कुम्भ मेला के सन्दर्भ में 5 जनवरी को राजधानी पटना में दोपहर ढाई बजे उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पत्रकारों से मुखाबित होंगी| इसको लेकर पटना के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है|

गौरतलब है कि योगी सरकार द्वारा इस बार कुम्भ मेले की तैयारी काफी भव्य एवं विशेष तरीके से की गयी है|  प्रयागराज कुंभ में स्‍नान करने आने वाले भक्‍तों को किसी भी तरह की दिक्‍कत न हो इसका विशेष ध्‍यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें हर सुविधा एवं सहूलियत प्रदान हो सके| भव्य तैयारी के कारण अर्धकुंभ होने के बावजूद इस वर्ष होनेवाले मेले को कुंभ का नाम दिया गया है| मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए योगी सरकार 2012 में मेले के 200 करोड़ के बजट को बढ़ाकर इस साल 2500 करोड़ रुपये कर दिया है| 2012 के मुकाबले इस साल का बजट 12 गुना से ज्‍यादा है| कुम्भ मेला में इस बार  15 करोड़ लोगों के जुटने की उम्‍मीद है जिसमे करीब 150 से भी ज्यादा देश से लोग शामिल होंगे| आस्था का ये कुंभ आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता का भी कुंभ बनें इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की गयी है|

कुम्भ मेले में शाही स्‍नान का विशेष महत्‍व है और इस बार छह ऐसे महत्वपूर्ण दिन है जिस दिन शाही स्नान में शामिल होकर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगायेंगे|

 शाही स्‍नान के महत्‍वपूर्ण दिन
मकर संक्राति स्नान- 14 और 15 जनवरी (पहला शाही स्नान)

पौष पूर्णिमा स्नान-21 जनवरी (दूसरा शाही स्नान)
पट्लिका एकादशी स्नान-31 जनवरी
मौनी अमावस्या-4 फरवरी (तीसरा शाही स्नान)
बसंत पंचमी-10 फरवरी (चौथा शाही स्नान)
माघी पूर्णिमा-19 फरवरी (पांचवां शाही स्नान)
जया एकादशी- 16 फरवरी
महाशिवरात्री -4 मार्च (छठा शाही स्नान)

 


Create Account



Log In Your Account