पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना,5 जून: पटना जिलाधिकारी श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि जमाबंदी अभिलेख कम्प्यूटरीकरण में पालीगंज, बख्तियारपुर, बाढ, मोकामा, पंडारक, खुशरूपुर, बिहटा, मनेर एवं दुल्हिबाजार अंचल की स्थिति बहुत खराब है। अंचलाधिकारी द्वारा सत्यापन नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी पालीगंज, बख्तियारपुर, बाढ, मोकामा, पंडारक, खुशरूपुर, बिहटा, मनेर एवं दुल्हिबाजार को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि सी.डब्लू.जे.सी. मामले में अंचलाधिकारी पटना सदर के कार्यालय में 25 मामले, अंचलाधिकारी फुलवारीशरीफ  के कार्यालय में 13 मामले, अंचलाधिकारी सम्पतचक के कार्यालय में 10 मामले लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी फुलवारीशरीफ, सम्पतचक एवं पटना सदर को निर्देश दिया कि सात दिनों के अंदर प्रतिशपथ पत्र दायर कर मामले को निष्पादित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अंचलाधिकारियों  को निर्देश दिया कि जल निकाय के श्रोतों नहर एवं पाईन पर किये गये अतिक्रमण को 15 दिनों  के अंदर अतिक्रमण से मुक्त करायें। वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिस अंचल के वसूली का रिर्टन-01 अप्राप्त है। वैसे अंचल के अंचलाधिकारी सात दिनों के अंदर  रिर्टन-01 जमा करें। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दखल देहानी कैम्प को अपने-अपने अंचल में नियमित रूप से लगायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाय। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी उपक्रमों को आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध करायें ताकि कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित न हो सके। बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के अलावे उप विकास आयुक्त श्री आदित्य प्रकाश, कई वरीय अधिकारीगण, सभी अनुमंडलाधिकारी एवं  अंचलाधिकारी उपस्थित थें।  


Create Account



Log In Your Account