निषाद विकास संघ के शिवहर और सीतामढ़ी पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना, 5 जून: निषाद विकास संघ प्रधान कार्यालय पटना में  सीतामढ़ी तथा शिवहर जिले के संघ के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई .संघ के आगामी कार्यक्रमों तथा रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई|

संघ के ''राष्ट्रीय प्रधान महासचिव'' ''श्री छोटे सहनी'' की अध्यक्षता में बैठक किया जा रहा है. मंगलवार को आयोजित बैठक में श्री सिकंदर महतो(जिला प्रभारी, सीतामढ़ी), श्री उमेश सहनी(उपाध्यक्ष, शिवहर), श्री राम प्रमोद सहनी(प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री प्रेम कुमार सहनी(जिलाध्यक्ष, सीतामढ़ी), श्री महेश मुखिया, श्री जोगेंद्र सहनी(जिलाध्यक्ष शिवहर) तथा संघ की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णलता सहनी उपस्थित रही|

उल्लेखनीय है कि 4 जून सोमवार को पटना  स्थित निषाद विकास संघ प्रधान कार्यालय पर मोतिहारी तथा बेतिया के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारी, वरीय पदाधिकारियों तथा कोर कमिटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन हुई . बैठक में संघ के आगामी कार्यक्रमों तथा रणनीति निर्धारण हेतु विस्तार से चर्चा हुई|

संघ के ''राष्ट्रीय प्रधान महासचिव'' ''श्री छोटे सहनी'' की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री मोतीलाल सहनी (जिलाध्यक्ष मोतिहारी), श्री लालबाबू सहनी (मोतिहारी), श्रीमती निर्मला सहनी (प्रदेश महिलाध्यक्ष), श्री लालबाबू चौधरी (जिलाध्यक्ष बेतिया), श्री विजय चौधरी, श्री नागेश्वर महतो, श्री अजय कुमार चौधरी(जिला युवाध्यक्ष, मोतिहारी), श्रीमती स्वर्णलता सहनी, श्री शिवलाल सहनी(जिला मिडिया प्रभारी, मोतिहारी), श्री संतोष सहनी(प्रदेश युवा सचिव), श्री अभिषेक चौधरी मौजूद रहे.

 


Create Account



Log In Your Account