नृत्य, गायन एवं रैंप शो के जरिये जागृति लाकर कार्यक्रम में लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोनी कला केंद्र एवं सताक्षी कारवां द्वारा आयोजित कार्यक्रम “पृथ्वी को बचाना है” का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद सहित मंच पर मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया| वीरचंद पटेल पथ, आर0ब्लॉक के निकट स्थित रोटरी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम (“पृथ्वी को बचाना है”) में कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा रैम्प शो, नृत्य एवं गायन के जरिये कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को जागृत किया गया ताकि बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को नियंत्रित करने के साथ ही कुदरती कहर के कारण पृथ्वी पर मंडरा रहे खतरों को खत्म किया जा सके|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए सताक्षी कारवां और सोनी कला केंद्र की सराहना की| उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण असंतुलन बढ़ रहा है उससे पृथ्वी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है| ऐसे में जीवनदायिनी इस पृथ्वी को बचाने का दायित्व हम सभी का है|

सताक्षी कारवां की सचिव, सोशल वर्कर एवं स्पिरिचुअल मोटिवेटर सत्या सिंह ने कहा कि आज जिस तीव्र गति से भौतिक सुविधाओं के लिए हम बेहिचक प्रकृति का दोहन कर रहे हैं वह आनेवाली पीढ़ी और पूरी मानव जाति के लिए अभिशाप है| उन्होंने कहा कि हमे हर सम्भव यह कोशिश करनी चाहिए कि प्रकृति प्रदत जो चीजें हैं, उसे उसी रूप में हम अपनी भावी पीढ़ी को भी सौप सके| इसके लिए सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा बल्कि हमे अपनी सोच और कार्य प्रणाली में परिवर्तन लानी होगी| सत्या सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा कहा करते थे कि यह धरती हमारी सभी जरूरतों (नीड) को पूरा कर सकती लालच (ग्रीड) को नहीं| इसलिए प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधें हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करें। पानी का संरक्षण करें हर बूंद को बचाएं|उन्होंने कहा कि हमारी धरती अनमोल है और इसकी रक्षा के लिए  3-R नियम को हमेशा ध्यान में रखने की जरूरत है| ये 3-R नियम है- रिड्यूस, रियुज और रिसाइकिलिंग|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अपर्णा भारती ने कहा कि जीवन की निरंतरता के लिए सभी आधारभूत संसाधनों से हमारी यह पृथ्वी भरी हुई है हालांकि, यह मनुष्य के अनैतिक व्यवहार के कारण लगातार नष्ट हो रही है| उन्होंने कहा कि पूरे ब्रह्माण्ड में जीवन वाला एकमात्र ज्ञात ग्रह यह पृथ्वी ही है जहाँ आवश्यक प्राकृतिक संसाधन, ऑक्सीजन, पानी और गुरुत्वाकर्षण का संयोजन पाया जाता है| इसलिए हमें पृथ्वी या प्रकृति से जो कुछ भी प्राप्त होता है, उसका सम्मान करना चाहिए और उसे भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि हमारी आनेवाली पीढियां भी स्वस्थ वातावरण में साँस ले सके| अपर्णा भारती ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने की दिशा में आज काम करने की जरूरत है| इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ-साथ जीवाश्म ईंधन का कम से कम प्रयोग करना चाहिए| उन्होंने कहा कि पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाने के लिए हमें सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए| अपर्णा भारती ने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद दिया|

इस अवसर पर रत्ना पुरकास्थया (दूरदर्शन पटना), नीलिमा सिंह (एच0ओ0डी0,कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स), रागिनी रंजन प्रसाद (सचिव निस्का), पुष्पा सिंह (निदेशक चेज ए लाइफ), आशुतोष झा (लेखक  बीजेपी), डॉ0 नीना अग्रवाल (गोल्ड मेडलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ0 रीता चकोर (प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ), संजय राउत (व्यवसायी) सहित समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करनेवाले अन्य कई गणमान्य लोग एवं स्कूली बच्चें उपस्थित थे|

 


Create Account



Log In Your Account