पटना सिटी के दीदारगंज में ट्रक पर लदे गैस सिलिंडर में आग लगने 400 सिलिंडर ब्लास्ट 

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: पटना सिटी के दीदारगंज में गैस एजेंसी के गोदाम में लगी आग से एक के बाद एक 400 गैस सिलिंडर के ब्लास्ट होने से हुए धमाकों की आवाज सुन लोग दहशत में आ गए| ऊंची आग की लपटों के बीच हो रहे जोरदार धमाके इतने जबर्दस्त थे कि उसकी गूंज करीब 5 किलोमीटर की परिधि तक सुनाई दी| इस गूंज से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई| गनीमत रही कि जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।

गौरतलब है कि दीदारगंज के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरपुर इलाके में एच पी गैस के गणेश एजेंसी का गोदाम है। सुबह यहां एक ट्रक गैस सिलेंडर लाया गया था। भरे हुए इन सिलेंडरों को एजेंसी के कर्मचारी ट्रक से उतार रहे थे। इसी दौरान लीक कर रहे एक सिलेंडर में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश करते इससे पहले ही आग फैल गई। जान बचाने के लिए गैस एजेंसी के कर्मचारी और ट्रक के ड्राइवर-खलासी दूर हट गए। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई।


जानकारी के मुताबिक़ गैस रिसाव से लगी आग| आग जैसे ही गोदाम में फैली एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लग रहा था बम फोड़े जा रहे हैं। आग की लपटें कई फीट ऊंची उठ रहीं थी। धमाके के साथ ही गैस सिलेंडर के टुकड़े हवा में उड़ रहे थे। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियां आईं, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। खतरे को देखते हुए आसपास मौजूद घरों से लोगों को निकाला गया। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। 400 से अधिक सिलेंडरों के फटने के बाद धमाके बंद हुए तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। सिलेंडर के टुकड़े 200-400 मीटर दूर तक जा गिरे। गैस गोदाम के पास में एक केमिकल फैक्ट्री का गोदाम था। धमाके के साथ 15 सिलेंडर उस गोदाम में भी जा गिरे, जिससे वहां भी आग लग गई।

 


Create Account



Log In Your Account