CWC 15 : चोकर्स का ठप्पा नहीं हटा सकी दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दी शिकस्त

रिपोर्ट: साभार

ऑकलैंड :विश्वकप क्रिकेट के पहले रोमांचक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. न्यूजीलैंड ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है यह मैच काफी रोमांचक था और जीत हार का फैसला अंतिम ओवर में हुआ. न्यूजीलैंड की जीत में उनकी टीम भावना की अहम भूमिका रही. न्यूजीलैंड की टीम जब 43 ओवर में 298 रन के लक्ष्य को साधने के लिए उतरी, तो ब्रैंडन मैकुलम ने मार्टिन गुप्टिल के साथ आक्रामक पारी खेली. उनके बाद गुप्टिल ने भी शानदार पारी खेली. जीत का छक्का डेनियल विटोरी ने लगाया. ग्रांट इलियट के नाबाद जुझारु अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर चोकर साबित करते हुए आज यहां डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर चार विकेट की जीत के साथ पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. रिकार्ड सातवीं बार सेमीफाइनल में खेल रहे न्यूजीलैंड ने इलियट की 73 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 299 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के 298 रन के लक्ष्य का हासिल कर लिया. इलियट ने कोरी एंडरसन (58) के साथ पांचवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी भी की. उन्होंने डेल स्टेन पर छक्का जडकर अपनी टीम को जीत दिलायी. इससे पहले कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने भी सिर्फ 26 गेंद में 59 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस (107 गेंद में 82) और कप्तान एबी डिविलियर्स (45 गेंद में नाबाद 65) की उम्दा पारियों के बाद डेविड मिलर (18 गेंद में 49 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पांच विकेट पर 281 रन बनाये. लक्ष्य को डकवर्थ लुईस के आधार पर दोबारा तय किया गया क्योंकि ईडन पार्क पर बारिश के कारण लगभग दो घंटे खेल रुकने के कारण मैच को 50 ओवर की जगह 43 ओवर का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका की हार में खराब क्षेत्ररक्षण की भी भूमिका रही क्योंकि उसने विरोधी बल्लेबाजों को आउट करने के कुछ मौके भी गंवाए. इलियट भी दो बार आउट होने से बचे. न्यूजीलैंड अब 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल में गत चैम्पियन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिडेगा. न्यूजीलैंड को मैकुलम ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. स्टेन पर छक्के से शुरुआत करने के बाद उन्होंने वर्नन फिलेंडर के पारी के दूसरे ओवर में भी एक छक्का और दो चौके मारे. मैकुलम ने पांचवें ओवर में स्टेन को निशाना बनाते हुए दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 25 रन जुटाए और इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया. न्यूजीलैंड ने पांच ओवर में 71 रन बनाए. मोर्ने मोर्कल ने मैकुलम को मिड आन पर स्टेन के हाथों कैच कराके कुछ राहत दी. उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे. केन विलियमसन (06) भी मोर्कल की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे जबकि पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक जडने वाले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (34) रोस टेलर के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 128 रन हो गया. टेलर भी कुछ देर टिकने के बाद पिछले मैच में हैट्रिक बनाने वाले जेपी डुमिनी की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि काक को कैच दे बैठे. उन्होंने 39 गेंद में चार चौकों की मदद से 30 रन बनाये. इलियट और एंडरसन ने इसके बाद पारी को संभाला. एंडरसन ने फिलेंडर और डुमिनी पर छक्के जडे. दोनों ने 31वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. डिविलियर्स ने 32वें ओवर में एंडरसन को रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवा दिया. न्यूजीलैंड ने 33वें ओवर में पावर प्ले लिया और चार ओवर में 35 रन जुटाए. इस दौरान पारी के 36वें ओवर में एंडरसन और इलियट ने ताहिर पर चौके जड़कर क्रमश: 46 और 53 गेंद पर अर्धशतक पूरे किए. एंडरसन हालांकि मोर्कल की गेंद का हवा में लहराने के बाद डु प्लेसिस को कैच दे बैठे. उन्होंने 57 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे. न्यूजीलैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी. स्टेन ने 41वें ओवर में ल्यूक रोंची (08) को रिली रोसेयु के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी किया. न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे. डेनियल विटोरी (नाबाद सात) ने पहले स्टेन पर चौका मारा और फिर इलियट ने पांचवीं गेंद पर छक्का जडकर न्यूजीलैंड को पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया और दक्षिण अफ्रीका को चौथी बार सेमीफाइनल में हार के बाद विश्व कप से खाली हाथ स्वदेश लौटना होगा. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही डिविलियर्स को भी कड़ा जवाब दे दिया जिन्होंने कहा था कि अब उनकी टीम को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता. इससे पहले मिलर ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे. वह विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक के रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गए. उन्होंने डिविलियर्स के साथ चार ओवर में 55 रन की साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 38 ओवर के बाद तीन विकेट पर 216 रन था लेकिन मिलर की पारी की मदद से टीम ने अंतिम पांच ओवर में 65 रन जोडे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में परेशानी हुई. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (53 रन पर दो विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों हाशिम अमला (10) और क्विंटन डि कॉक (14) को आठवें ओवर तक पवेलियन भेज दिया जबकि टीम का स्कोर 31 रन ही था. इन दोनों को जीवनदान मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये. बोल्ट इन दो विकेट के साथ किसी एक विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने. बोल्ट के इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ज्यौफ एलोट को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1999 में 20 विकेट हासिल किए थे. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आक्रामक रुख अपनाया और एक समय वह पांच स्लिप और एक गली के साथ आक्रमण कर रहे थे. डु प्लेसिस और रिली रोसेसु (39) ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर पारी को संभाला. कोरी एंडरसन (72 रन पर तीन विकेट) ने रोसेयु को गुप्टिल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 53 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा. डिविलियर्स इसके बाद क्रीज पर उतरे और उन्होंने जल्द ही अपनी टीम को हावी कर दिया. वह 36वें ओवर में भाग्यशाली भी रहे जब एंडरसन की गेंद पर विलियमसन ने उनका कैच टपका दिया. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ा और फिर इसी ओवर में दो और चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये. डिविलियर्स ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर 37वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. टीम का स्कोर 38वें ओवर में जब तीन विकेट पर 216 रन था तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. दोबारा खेल शुरु होने पर डु प्लेसिस तुरंत ही एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची को कैच दे बैठे जिससे डिविलियर्स के साथ उनकी 103 रन की साझेदारी का अंत हुआ. मिलर ने इसके बाद तूफानी बल्लेबा जी का नजारा पेश करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया.


Create Account



Log In Your Account