जंदाहा की घटना के बाद अलर्ट मोड पर सरकार, परिजनों से मिले उपेन्द्र कुशवाहा और मदन सहनी, इलाके में तनाव का माहौल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : वैशाली के जंदाहा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख व रालोसपा नेता मनीष सहनी की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद मचे बवाल के दौरान हुए पुलिस फायरिंग पर नीतीश सरकार अब अलर्ट मोड में दिख रही है. घटना के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है. वहीं, इलाके में घटना को लेकर तनाव कायम है| मुख्यालय परिसर में हत्यारों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब वह गाड़ी से उतरकर अंदर जा रहे थे। हमलावर हथियार लहराते हुए भाग गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। हालात इतने बेकाबू हो गए की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिर भी हालात नियंत्रण में नहीं आए तो पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

आज रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मनीष सहनी के शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे| कुशवाहा ने इस घटना की घोर निंदा की. प्रखड़ प्रमुख मनीष साहनी के रोते-बिलखते परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम देनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा घटना की सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि वे सरकार से न्यायिक जांच की मांग करेंगे. कुशवाहा के पहुंचने के बाद मामला और गरमा सकता है. लिहाजा बड़ी संख्या में पुलिस बल और महुआ अनुमंडल से एसएसबी के जवान और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना कर दिया गया है|

 


Create Account



Log In Your Account