कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने PM मोदी की तीन घोषणाओं का किया तारीफ़

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम भाषण की तारीफ की है जो 15 अगस्त को लाल किले से दिया था| चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी को पीएम मोदी द्वारा की गई तीन घोषणाओं का स्वागत करना चाहिए जिनमें छोटा परिवार देशभक्ति का कर्तव्य, वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक| आम तौर पर पी. चिदंबरम पीएम मोदी और उनकी सरकार की बड़े आलोचकों के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन अब उनका पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करना कई लोगों को हैरान कर सकता है. जब भी आर्थिक नीतियों के मुद्दे पर पी. चिदंबरम संसद से लेकर अखबारों तक में मोदी सरकार को जमकर घेरा है.  हालांकि इसी ट्वीट के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि वे उम्मीद करते हैं कि वित्त मंत्री, उनके टैक्स अधिकारियों की फौज और जांचकर्ता पीएम मोदी के संदेश को साफ तौर पर सुना होगा. यहां पर पी. चिदंबरम 'वेल्थ क्रिएटर्स के सम्मान' वाली बात का इशारा कर रहे थे|

गौरतलब है कि पी चिदंबरम हमेशा ही भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के आलोचकों में से एक रहे है। ऐसे में उनके द्वारा पीएम मोदी की तारीफ सुनकर कुछ लोग आश्चर्य में हैं| चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा कही गई पहली और तीसरी बात (छोटा परिवार और प्लास्टिक का ना इस्तेमाल) जनता का आंदोलन बनना चाहिए। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि लोग छोटा परिवार के जरिए भी अपनी देशभक्ति व्यक्त कर सकते हैं,आइए उनसे सीखते हैं। इसके लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत के हर जिले में एक छोटे देश के बराबर ऊर्जा है इसलिए हमें स्थानीय चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए| हर जिले की अपनी खासियत है कहीं हैंडीक्रॉफ्ट बनता है तो कहीं मिठाई बनती है| हमें इन उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में ले जाना है इससे रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे| डिजिटल भारत अभियान पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें डिजिटल पेमेंट की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अकसर दुकानों में लिखा होता है 'आज नगद, कल उधार'. लेकिन अब दुकानों में लिखा हो 'डिजिटल पेमेंट को हां नगदी को ना'

जनसंख्या विष्फोट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने उन लोगों को भी देशभक्त बताया जो छोटा परिवार रखते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में एक छोटा वर्ग भी ऐसा भी है जो घर में शिशु के आने से पहले यह भी जो सोचते हैं कि क्या वह उसकी आशाओं और अपेक्षा को पूरा कर पाएंगे या उसको बेहतर शिक्षा दे पाएंगे| वह उन लोगों को तरह नहीं होते हैं जो बच्चे पैदा करने के बाद उनको उसके नसीब पर छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा सीमित परिवार रखने वाले भी देशभक्त की तरह होते हैं|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा प्लास्टिक से हो रहे पर्यावरण के नुकसान का जिक्र करते हुए देशवासियों से अपील की वे 2 अक्टूबर से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दें और गिफ्ट देने के लिए जूट के थैले का इस्तेमाल करें| उन्होंने कहा इसके लिए दुकानदारों से भी अपील की है| पीएम मोदी ने कहा भारत में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन पिछले 70 सालों में इस दिशा में ज्यादा काम नहीं हुआ है| उन्होंने कहा कि पर्यटन से रोजगार की संभावना बढ़ती है और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है| पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि 2022 तक 15 पर्यटन स्थलों पर जाएं| उन्होंने कहा कि इसमें दिक्कतें आएंगी, हो सकता है कि आप जहां जाएं वहां पर होटल न हो, पानी न हो लेकिन फिर भी जाएं|


Create Account



Log In Your Account