भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस पार्टी

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ कल कांग्रेस के दिग्गज नेता और गाँधी परिवार के खासमख़ास पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस राज में पोषित सारे भ्रष्टाचारी दहशत में है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संरक्षण में हुए भ्रष्टाचारों की लिस्ट इतनी लंबी है कि इनकी कहानी आज तक समाप्त नही हो रही है. 10 सालों में 12.5 लाख करोड़ डकारने वाले इनके नेताओं को देश अपनी जागीर लगती थी और जनता अपनी गुलाम. इसीलिय इन्हें लगता था कि यह कुछ भी कर लें इनका कोई कुछ बिगाड़ नही सकता. लेकिन जनता ने प्रधानमन्त्री मोदी को सत्ता में लाकर इनका सारा खेल बिगाड़ दिया, जिसके दर्द से यह आज तक कराह रहे हैं. यह कांग्रेस और भ्रष्टाचार का गठजोड़ ही है कि इतने गंभीर मामले में चिदंबरम के फंसने के बाद, उन्हें पार्टी से निकालने के बजाए इनकी पूरी पार्टी उनके बचाव में लगी हुई है.

राजीव रंजन ने कहा कि चिदंबरम के बचाव के पीछे दिए जा रहे तर्कों को भी देखें तो कोरी राजनीतिक बयानबाजी के अलावे कुछ और नजर नही आता. दरअसल चिदंबरम की हुई गिरफ्तारी के बाद इन्हें डर लग रहा है कि कहीं चिदंबरम उनका नाम न ले लें. ऐसे भी देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि कांग्रेस के जो नेता अपने मन से एक बयान तक नही दे सकते, उनमे खुद से करोड़ों-अरबों का घोटाला करने की हिम्मत हो ही नही सकती. सब जानते हैं कि इनकी डोर किसके हाथों में है. इसीलिए चिदंबरम के नाम हो रही यह सारी जद्दोजहद हकीकत में किसी और को बचाने की है, जो पहले से ही बेल पर चल रहे हैं.”

श्री रंजन ने आगे कहा “ चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के कई नेता भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं, जो कोरी बकवास के सिवाए कुछ नही है. वह यह जान लें हवा में तीर चलाने से जनता उनके झांसे में नही आने वाली. कांग्रेस बताए कि क्या उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था पर यकीन नही है? सियासी बयानबाजी के बजाए वह बताएं कि चिदंबरम के पास जो अरबों की संपत्ति है, क्या वह हवा से टपकी है? कांग्रेस को हमारी सलाह है कि इस मसले पर छाती पीटने के बजाए, खुद से ही अपने समय हुए भ्रष्टाचार को कुबूल कर जनता से माफ़ी मांग लें, जिससे उनकी बची खुची साख रह जाए.”    

 


Create Account



Log In Your Account