G7 Summit में PM मोदी ने कहा, कश्मीर पर किसी भी देश का हस्तक्षेप मंजूर नहीं

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

फ्रांस के शहर बिआरित्ज में G7 Summit के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाक़ात हुई| ट्रंप से मुलाक़ात के क्रम में PM नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच से कहा कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है| इस दिपक्षीय मामले पर किसी भी तीसरी देश की दखल भारत को मंजूर नहीं है| उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को गरीबी, अशिक्षा और बीमारी के खिलाफ लड़ना है, हम दोनों देश लोगों की भलाई के लिए काम करें, मैंने ये संदेश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दिया है| पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने जब कश्मीर को लेकर सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर मामला द्विपक्षीय है|

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सारे विषय द्विपक्षीय हैं और इसीलिए हम अपने विषयों के लिए किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं| हम मिलजुलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं| 1974 से पहले हम एक ही देश थे| बातचीत के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप का दोस्ताना अंदाज देखने को मिला| एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों को बात करने दीजिए, जब जरूरत पड़ेगी तो आप तक जानकारी जरूर देंगे| ट्रंप ने अपने प्रशासन की उपलब्धियों में पीएम मोदी को गिनाया| उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में हम भारत के साथ बड़ी मात्रा में व्यापार कर रहे हैं|

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश साथ मिलकर लोगों की भलाई के लिए क्या काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा करते रहते हैं| मानव के लिए, प्रगति के लिए किस तरह से काम कर सकते हैं| इस पर अक्सर चर्चा होती रहती है|  भारत और अमेरिका की कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने की दिशा में काम करने की कोशिश कर रहे हैं| अमेरिका ने भारतीय समुदाय को जिस तरह से आदर और सम्मान दिया है, उसके लिए मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं|  

 

 


Create Account



Log In Your Account