केरल के वायनाड में बाढ़ प्रभावितों से के बीच राहुल गांधी ने वितरित किया राहत सामग्री

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की| इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं और न ही हमारे पास केरल या केंद्र में कोई सरकार है| बावजूद इसके यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि आपका अधिकार आपको दिया जाए| राहत शिविर का दौरा कर सेंट थोमस चर्च में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहुल गांधी ने राहत सामग्री वितरित किया| इससे पहले वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए सहायता मांगी|उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर केरल में मनरेगा के तहत आने वाले कार्यों का दायरा बढ़ाने की अपील भी की| साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि एक परिवार के लिए निर्धारित काम के न्यूनतम दिवस को बढ़ाकर 200 दिन किया जाए|

राहुल गांधी इससे पहले 12 अगस्त को भी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे| उन्होंने यहां के राहत शिविरों का दौरा किया था| उन्होंने मल्लप्पुरम जिले के निलांबूर, कोझिकोड जिले के तिरुवम्बडी, वायनाड में मेप्पादी का दौरा किया| इसके अलावा उन्होंने मल्लप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड के जिला कलेक्टरों की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठकों में भी भाग लिया| लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में काफी नुकसान हुआ| राज्य में बाढ़ के कारण 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और दो लाख 87 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर 1654 से अधिक राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी|

 


Create Account



Log In Your Account