जम्मू कश्मीर के युवाओं का बदला मिजाज, भारतीय सेना के साथ अब करेंगे कदमताल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने से पूर्व पत्थर बरसाने वाले स्थानीय युवाओं ने अब भारतीय सेना में शामिल होने के लिए खुद दिलचस्पी दिखाई है| देश की एकता, अखंडता और रक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल होनेवाले कश्मीरी युवा अब सैनिकों के साथ कदमताल करते नजर आयेंगे| कश्मीरी युवाओं के सेना में शामिल होने की शुरुआत आज से हो गयी है| इस कड़ी में जम्मू कश्मीर के 575 युवा भारतीय फ़ौज में शामिल हुए| जम्मू कश्मीर लाइट इंफ़ेन्ट्री रेजीमेटंल सेण्टर, श्रीनगर में आज पासिंग आउट परेड के माध्यम से घाटी के 575 युवाओं ने देश की रक्षा की शपथ ली और भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने.

भारतीय सेना की हिस्सा बनने के बाद जम्मू कश्मीर के युवाओं ने कहा कि हम देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं. भारत मां की रक्षा के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे| बलिदानम् वीरं लक्षणम् और भारत माता के नारों के बीच देश के तिरंगे के सामने घाटी के युवाओं ने भारत की रक्षा के लिए और देश की आन बान शान के लिए शपथ ली. हिंदू, मुस्लिम, सिख, बौद्ध धर्म के धर्मगुरुओं ने जम्मू कश्मीर से युवाओं को शपथ दिलाई. 

भारतीय सेना के लेफ़्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में लगातार भर्ती चलती रहेगी और ये बदलते कश्मीर की तस्वीर है. भारतीय सेना हर क़दम पर आपके साथ खड़ी है, जो बच्चे आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके साथ भारतीय सेना है. वही नवनियुक्त सैनिकों ने कश्मीर के युवाओं से अपील भी की कि देशहित में आगे आएं और देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल हों.

दरअसल, जम्मू कश्मीर लाइट इंफ़ेन्ट्री रेजीमेंट की शुरूआत 1947 में हुई थी. उस वक़्त घुसपैठियों को रोकने के लिए इसका गठन किया गया था. इस रेजीमेंट को 1972 में भारतीय सेना का अभिन्न अंग बनाया गया.


Create Account



Log In Your Account