आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मद्देनजर दिल्ली में लहराए 115 फीट के 75 तिरंगे

रिपोर्ट: सिद्धार्थ पाण्डेय

आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 115 फीट तिरंगे झंडे को लहरा कर इसकी शुरूआत की है| 27 जनवरी को दिल्ली में 75 अलग अलग स्थानों पर 115 फुट का तिरंगा फहराया गया. दिल्ली में ऐसे कुल 500 तिंरगे लगाए जाएंगे.

गौरतलब है कि देश की आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष देशभक्ति बजट तैयार किया है. इसी देश भक्ति बजट से हाई-मास्ट राष्ट्रीय ध्वज लगाए जा रहे हैं. दिल्ली भर में विभिन्न स्थानों पर विशाल तिरंगे लगाने का यह कार्य दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग कर रहा है. यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और इसी वर्ष 31 मार्च तक 425 और तिरंगे झंडे दिल्ली के भिन्न-भिन्न स्थानों पर फहराए जाएंगे.

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में जिन 500 स्थानों पर विशाल तिरंगे झंडे लगाने की योजना बनाई गई है, उनमें दिल्ली के कई स्कूल सरकारी भवन आवासीय परिसर मैदान पार्क मार्केट और अन्य कॉन्प्लेक्स शामिल हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि झंडे लगाने के स्थानों का चुनाव बेहद सटीक तरीके से किया गया है. इसके पीछे सोच यह है कि प्रत्येक दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर इस प्रकार के तिरंगे झंडे शहर में दिखाई दें. 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75वें साल में आज से दिल्ली की 75 अलग-अलग जगहों पर 115 फीट की ऊंचाई से हमारा अमर तिरंगा शान से लहराएगा. यह देश के लिए गर्व का दिन है. उन्होंने कहा कि दुनिया में शायद दिल्ली अकेला शहर है, जहां इतनी जगह पर 115 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक देशभक्ति के इस कार्य के लिए दिल्ली का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा. दिल्ली सरकार ने अपने वार्षिक बजट में इसकी घोषणा की थी. दिल्ली में 500 स्थानों पर उच्च तिरंगा स्थापित करने के लिए 45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.


Create Account



Log In Your Account