"आप" ने की सिपाही बहाली घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई ने राज्य में सिपाही बहाली लिखित परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा 11, 880 सिपाहियों की बहाली को लेकर ली गई लिखित परीक्षा के बाद घोषित परिणाम में घोटाले की बू आ रही है। पार्टी इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करती है।

     उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा उक्त पदों के लिए इस वर्ष जनवरी में लिखित परीक्षा ली गई थी और 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। बताते हैं कि आंसर शीट मोबाइल पर पहले ही वायरल हो गया था और इसकी शिकायत की कोई जांच नहीं की गई। साथ ही एक ऐसे व्यक्ति को पास घोषित किया है जिसने केवल 25% प्रश्नों के उत्तर दिए थे। इस संबंध में नाराज परीक्षार्थियों ने प्रूफ के साथ चयन परिषद को कॉपी सौंपी है।

       डॉ शशिकांत ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि जब बिहार में किसी भी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा पर सवाल उठ खड़ा हुआ हो। इसके पहले भी दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने कई सवाल खड़े किए थे। दारोगा भर्ती परीक्षा का भी परिणाम पिछले महीने में घोषित हुआ,जिसमें हजारों अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

शिक्षा किसी भी समाज का आइना होता है। अगर समाज का विकास करना है तो शिक्षा के महत्व को इंकार नहीं किया जा सकता| बिहार प्रदेश में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। बिहार प्रदेश से ही देश में सर्वाधिक उच्च पदाधिकारी विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।लेकिन पिछले कुछ दशकों से बिहार में शिक्षा में जो धांधली और घोटाले हो रहे हैं जिससे पेपर समय से पूर्व लीक हो जाता है और पढ़े लिखे युवाओं को उनका उचित सम्मान नहीं मिल पाता है जिससे उनमें दोष उत्पन्न होता है आखिर जैसे तैसे वो शिक्षा में हुए घोटालों और धांधली को भूलकर रोजगार के लिए बिहार सरकार के योजनाओं में प्रतिभागी होने के लिए फॉर्म भरते हैं तो फिर से उनके साथ वही पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जाता है जिससे दबे -कुचले, पिछड़े ,समाज के नव युवकों को वांछित कर पूंजीपति के बच्चों को गलत तरीके से नौकरी दे दी जाती है।

  बिहार में पिछले कई दशको से शिक्षा, चिकित्सा ,स्वास्थ्य और सुरक्षा के नाम पर लोगों को केवल ठगा गया है।बिहार के विकास में वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकारों की नाकामियों के कारण बिहार दिन प्रतिदिन शिक्षा स्वास्थ्य ,रोजगार और सुरक्षा के क्षेत्र में पिछडा जाता रहा है जिससे बिहार में पलायन की स्थिति दिनोंदिन बढ़ती गई अब जब प्रवासी मजदूर भाई-बहन वापस अपने क्षेत्र राज्य बिहार प्रदेश में आए हैं तब भी उनको भ्रष्टाचार ,स्वास्थ्य ,रोजगार और सुरक्षा के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। इसी  कड़ी में अभी पिछले दिनों में बिहार में पुलिस बहाली का रिजल्ट आया है जिसमें व्यापक स्तर पर धांधली ओर घोटाला किया गया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने सरकार से मांग की है कि घोषित रिजल्ट को रद्द किया जाए और इसकी सीबीआई जांच की जाए।


Create Account



Log In Your Account