मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : इस वर्ष होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए अपनी -अपनी रणनीति बनाने में जुट गयी है| लगभग हर पॉलिटिकल पार्टी का यह मत है कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संक्रमण काल में भी समय पर चुनाव हो| इसी कड़ी में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाक़ात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा|

इस ज्ञापन में मतदान केन्द्र के निर्धारण, प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, बूथ लेवल एजेंट के नाम का निर्धारण एवं समय से चुनाव कराने तथा सभी राजनीतिक दलों का सामुहिक बैठक जल्द कराये जाने की मांग की गयी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही सभी राजनीतिक दलों का बैठक बुलाकर उठाये गये बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। ज्ञापन की काॅपी साथ में संलग्न है।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद जनक राम, चुनाव आयोग सेल के संयोजक राधिका रमण, भाजपा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शम्भू, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम शामिल थें|


Create Account



Log In Your Account