मुख्यमंत्री ने बापू के 150वीं जयंती पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल फागू चैहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाॅधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
    इस अवसर पर सूचना जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।  

’’’’’’


Create Account



Log In Your Account