पांचवी की छात्र से महिला शिक्षक ने की गंदी बात, थाने में लिखित शिकायत दर्ज

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित बीडी पब्लिक स्कूल में एक पांचवीं कक्षा के छात्र के साथ महिला टीचर द्वारा गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है| मां की माने तो विगत दो-तीन माह से इस प्रकार की अश्लील हरकत की जा रही थी| लेकिन टीचर से मिली धमकी के कारण छात्र अपने साथ घटित घटना की जानकारी किसी को बताने में डर रहा था| 

मां को जब इस बाबत जानकारी मिली तो उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बुद्धा कॉलोनी थाने में साइंस पढ़ानेवाली महिला टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर अग्रत्तर कार्रवाई करने का अनुरोध किया| बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में जांच जारी है| जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी| 

थाने के लिखित शिकायत में छात्र की मां ने बताया है कि 22 अक्तूबर को दस बजे बीडी पब्लिक स्कूल की साइंस टीचर मेरे बेटे को चैंबर में ले जाकर अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े भी उतार दिये और प्राइवेट पार्ट को टच किया| यह सिलसिला दो-तीन माह से चल रहा था| टीचर द्वारा मेरे बेटे को यह धमकी दी जा रही थी कि अगर किसी को बताया तो टीसी काट कर स्कूल से निकाल दूंगी| इससे  वह काफी डरा-सहमा था| लेकिन काफी समझाने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद मां ने जब टीचर से बात की तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया| 


Create Account



Log In Your Account