वनवासी कल्याण आश्रम एवं आरएसएस द्वारा पटना में जनजाति गौरव दिवस का होगा आयोजन

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : आगामी 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा| फ्रेजर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में कार्यक्रम के संयोजक प्रो० ब्रह्मानंद पाण्डेय, प्रदेश प्रमुख प्रदीप जी, प्रदेश सचिव अरविंद खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष रवीन्द्र प्रियदर्शी और कार्यक्रम सह-संयोजक मुकेश कुमार नन्दन ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मलेन कर कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी|  

प्रो० ब्रह्मानंद पाण्डेय ने बताया कि पटना के हार्डिंग रोड स्थित सिंचाई भवन के समीप स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा के पास जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा| बिहार के राज्यपाल फागु चौहान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे|


Create Account



Log In Your Account