रैना की शादी में पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे धौनी

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : कल शुक्रवार तीन अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की शादी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से हो गयी. यह मौका बहुत खास था. इस अवसर पर उनकी शादी में शिरकत करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे और शादी को खूब इंज्वॉय किया. देखें तस्वीरें शादी में क्रिकेट जगत की कई मशहूर हस्तियां पहुंची, जिनमें एन श्रीनिवासन भी शामिल हैं. इनके अलावा शिखर धवन, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सहित टीम के खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे. धौनी ने अपने ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट पर शादी की कुछ तसवीरें साझा की हैं.रैना और फिलहाल नीदरलैंड में काम रह रहीं प्रियंका बचपन के दोस्त हैं. दोनों के परिवार भी लंबे समय से एक दूसरे के करीबी हैं. पता चला है कि प्रियंका के पिता गाजियाबाद में रैना के स्पोर्ट्स टीचर थे. राजनीतिक और मनोरंजन जगत की हस्तियों के अलावा साथी क्रिकेटरों ड्वेन ब्रावो, माइकल हसी और स्टीफन फ्लेमिंग ने भी विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा ने बुधवार को सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. रैना का आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध है जिसे उनके विवाह के छह दिन बाद नौ अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करनी है. सुरेश रैना के परिजनों ने तय की शादी रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी उनकी मां की पसंद हैं. प्रियंका और रैना की मां अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने दोस्ती को रिश्ते का रूप दे दिया है. प्रियंका नीदरलैंड के बैंक में काम करती हैं. रैना ने भी यह बयान दिया है कि प्रियंका के शादी उनकी शादी मां ने फिक्स की है.


Create Account



Log In Your Account