क्रिकेट के बाद अब बिजनेस में भाग्‍य आजमाएंगे युवराज सिंह

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्लीः क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह अब क्रिकेट के साथ कुछ और भी करने का मन बना रहे है. उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान क्रिकेट की तरफ भी होगा लेकिन मैं कुछ अलग करने की इच्छा है. अरे चौंकिये मत क्रिकेट के मैदान में अपनी धाक जमा चुके युवराज अब भविष्य के लिए निवेश की योजना बना रहे है. यूवीकैन वेन्चर्स के साथ मिलकर युवाओं के लिए काम करने जा रहे है. युवराज ने इसमें लगभग तीन से पांच सालों में 50 करोड़ निवेश करने का मन भी बना लिया है. इसके माध्यम से युवराज युवाओं के भविष्य को संवारने की कोशिश करेंगे. युवराज ने अपने इस आइडिया का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में किया. युवराज ने कहा कि उम्र बड़ रही है और कुछ अलग करने का वक्त है. ऑनलाइन की दुनिया काफी बड़ी है और इसी क्षेत्र में निवेश से भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है. ध्यान रहे कि युवराज आईपीएल 8 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है. लेकिन युवराज अब अपने भविष्य को लेकर ज्यादा गंभीर और सचेत नजर आ रहे है. युवराज सिंह का कहना है कि हालांकि उनका पूरा ध्यान आईपीएल पर है लेकिन फिर भी वह कुछ नया करना चाहते हैं. युवी का कहना है, \'बहुत सारे बुद्धिमान युवा लोग हैं जिनके पास बहुत ही अच्छे आइडिया हैं. युवराज ने यह भी बताया कि इन कंपनियों के अलावा भी निवेश के लिए वह अपने दोस्त की कंपनियों की निवेश की भी योजना बना रही है. उन्होंने कहा, निवेश के लिए मैं कई सहयोगियों से राय ले रहा हूं.


Create Account



Log In Your Account