भड़के योगराज, धौनी के बारे में दिया होश उड़ाने वाला बयान

रिपोर्ट: साभार

नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की आलोचना की है। योगराज ने इस बार जो बयान दिया है वो बहुत चौंकाने वाला है। योगराज ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में धौनी पर गुस्सा निकालते हुए ये तक कह डाला कि धौनी एक दिन कंगाल हो जाएंगे और भीख मांगेंगे, साथ ही ये भी कहा कि अगर वो पत्रकार होते तो धौनी को थप्पड़ तक जड़ देते। योगराज ने कहा, \'धौनी कुछ भी नहीं हुआ करते थे। मीडिया की वजह से ही उनको क्रिकेट में भगवान का दर्जा मिल गया। मीडिया ने उन्हें महान बना दिया जिसके वो कभी हकदार नहीं थे। एक समय थे जब वो कुछ नहीं थे लेकिन आज वो मीडिया के सामने हैं और मीडिया की ही बखियां उधेड़ते हैं। वो उसी मीडिया पर हंसते हैं जिसने उन्हें इतना चढ़ाया। वो उन्हीं भारतीय फैंस पर हंसते हैं जो उनके हर रन पर तालियां बजाते हैं। इमानदारी से कहूं तो अगर मैं पत्रकार होता तो धौनी को थप्पड़ जड़ देता। धौनी अहंकारी हैं। जैसे रावण के अहंकार का अंत हुआ था वैसा ही एक दिन धौनी के साथ भी होगा। वो खुद को रावण से भी ऊपर समझता है। जैसा मुझे बाकी के खिलाड़ियों ने धौनी के बारे में बताया है, धौनी को वाकई शर्म आनी चाहिए। एक दिन आएगा जब धौनी भीख मांगने के लिए मजबूर हो जाएंगे और उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होगा।\'


Create Account



Log In Your Account