शराबबंदी के नाम पर CM नीतीश कुमार ने औरतों को किया इमोशनल ब्लैकमेल : वीणा झा

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ औरतों को इमोशनल ब्लैकमेल करने का काम किया है| असली देशी पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष वीणा झा ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू-राबड़ी राज में असमाजिक तत्वों (गुडों) का वर्चस्व था| लेकिन आज वह काम कानून की आड़ में पुलिस कर रही है|

उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिहार पुलिस के लिए लौटरी का काम कर रही है| शराब का अवैध कारोबार करनेवाले पुलिस की गिरफ्त में आने पर पैसे देकर छुट जाते हैं और जो पैसे देने में सक्षम नहीं है, उन घटनाओं का उद्भेदन कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है|  

सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए वीणा झा ने कहा की पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है| भ्रष्टाचार के कारण राज्य खोखला हो चुका है| गरीबी, भुखमरी, किसानों की बदहाली, बेरोजगारी समय के साथ बढ़ती गयी| शिक्षित/प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार तक नसीब नही हो रहा है और ऐसे में जनता को चाहिए कि इस जन विरोधी सरकार को हटा दे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों ने पूरी तरह राज्य को खोखला कर दिया है। सरकार ने गरीबी मिटाने के बदले गरीब को ही मिटा दिया।


Create Account



Log In Your Account