अपहरण उद्योग में 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रहे हैं तेजस्वी यादव : जीतन राम मांझी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होनेवाले मतदान के मद्देनजर राजनेताओं का धुआंधार प्रचार जारी है| चुनावी दंगल में अपने विरोधियों को मात देने के लिए तमाम राजनैतिक दल के नेताओं बीच जुबानी जंग तेज है| इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतनराम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी सिर्फ नौकरी की बात कर रहे हैं, जबकि भाजपा रोजगार देने की बात कर रही है| 10 लाख नौकरियों का वादा खोखला है| अगर इनकी सरकार बनी तो पुनः बिहार में अपहरण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और ये लोग अपहरण उद्योग में नौकरी देंगे|

मांझी ने कहा की लोजपा के चिराग पासवान के पैरों तले की जमीन खिसक गई है| पूरे बिहार में एनडीए का विजय पताका लहरा रहा है और जनता पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है| उन्होंने कहा कि वे शराबबंदी कानून में संशोधन की अपील करेंगे| कई ऐसे मामले सामने आयें हैं जिनमे यह पाया गया है कि पुलिस गरीबों को पकड़ लेती है जबकि अमीरों को छोड़ दिया जाता है|

 

 


Create Account



Log In Your Account