व‌िश्वास मत से पहले चौंका सकता है मांझी का नया प्लान

रिपोर्ट: साभारः

बिहार के मुख्यमंत्री और जीतनराम मांझी और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष में 20 फरवरी को रोचक मोड़ आ सकता है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा में 20 फरवरी को होने वाले विश्वास मत से पहले जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को बिहार विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस तो होगी, लेकिन मतदान की नौबत शायद न आए और मांझी इस्तीफा दे दें। हालांकि इस्तीफा देने से पहले मांझी का जो संबोधन होगा उसमें वह नीतीश घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मांझी इस भाषण में नीतीश पर इस बात को लेकर भी कटाक्ष कर सकते हैं कि उन्होंने उन्हें रबर स्टैंप की तरह प्रयोग करने की कोशिश की और ऐसा नहीं कर पाए तो उन्ह‌ें सीएम पद से ही हटाने की चाल चलनी शुरु कर दी। मांझी नीतीश पर महादलित का अपमान करने का आरोप भी लगा सकते हैं। वहीं बिहार भाजपा इस मामले पर खुद को अलग रखने की रणनीति पर काम करेगी।


Create Account



Log In Your Account