पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस की बढ़ी कीमत से आक्रोशित आप समर्थकों ने PM की तस्वीर पर पोती कालिख

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना 13 सितम्बर : आम आदमी पार्टी बिहार की छात्र इकाई सीवाईएसएस से जुड़े छात्रों ने पेट्रोल- डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर  गाँधी मैदान स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को कालिख पोतकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

सीवाईएसएस अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने में कांग्रेस-भाजपा दोनों की सरकार अक्षम रही है। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं । कांग्रेस के शासनकाल में भी देश की जनता पेट्रोल- डीजल व महंगाई के बोझ तले दबी जा रही थी, तब भाजपाइयों ने सड़क पर उतर कर जोर जोर से अपनी छाती पीटा था। लेकिन आज उसी भाजपा के शासन काल में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रही है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा कि  2014 के आम चुनाव में भाजपा ने मतदाताओं से देश के समग्र विकास के लिए कांग्रेस की 60 साल की तुलना में 60 महीने की मांग करने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार 54 महीना का कार्यकाल पूरा कर चूकी है। किसी सरकार के लिए इतना वक्त जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए काफी है।

भ्रष्टाचार, महंगाई, काला धन, रोजगार, महिला सुरक्षा, आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर फेल हो चुकी है। किसान आत्महत्या 42% बढ़ गई। नोटबंदी के कारण देशभर के छोटे,मझोले व्यापारी बर्बाद हो गए। पेट्रोल और डीजल के दाम शतक लगाने के मूड में है। घरेलू गैस के दाम आसमान छू रही है। केंद्र में बैठी बीजेपी की निकम्मी सरकार मोनी बाबा की तरह चुपचाप बैठी है। 

इस अवसर पर विश्विद्यालय अध्यक्ष, शौकत अली, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष दानिस फारूकी, परवेज आलम, महताब आलम, जय पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे|


Create Account



Log In Your Account