पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर गतिविधि तेज, सीवाईएसएस ने चलाया सदस्यता अभियान

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 18 सितंबर : आम आदमी पार्टी, बिहार की छात्र इकाई, छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में पीजी डिपार्टमेंट दरभंगा हाउस के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें 115 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया|

सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में संगठन-विस्तार व नए सदस्यों को जोड़ने के उद्देश्य से लगातार निःशुल्क सदस्यता अभियान चलाया जाएगा| कल वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा| उन्होंने कहा कि सभी आंदोलनों में छात्र-छात्राओं की हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है, और इस बार के छात्रसंघ चुनाव में सीवाईएसएस के पक्ष में शीघ्र ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे| 

इस अवसर पर मनीष कुमार, दानिश फ़ारूक़ी, जय पासवान, एतेशाम, महताब आलम, समीर गुप्ता, परवेज आलम सहित अन्य कई आम आदमी पार्टी से जुड़े छात्र उपस्थित थे|

 


Create Account



Log In Your Account