दूर्गापूजा एवं विजयादशमी के मद्देनजर पटना जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में दूर्गापूजा एवं विजयादशमी के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण एवं पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों के अनुभव से ज्ञात होता है कि दुर्गाजी की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस तथा अन्य जुलूस के मार्ग में समय को लेकर अधिकतर घटनायें होती हैं, जिनके कारण तनाव उत्पन्न होता है। यह आवश्यक है कि ऐसे अवसर पर निकाले गए सभी जुलूसों को समुचित ढंग से नियंत्रित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि हर हालत में जुलूस परम्परागत मार्गों अथवा शांति समिति की बैठकों में लिए गए निर्णय के अनुरूप पूर्व निर्धारित मार्गों से जाए। इस बात को ध्यान में रखेंगे कि जुलूस के रास्ते आदि के संबंध में स्पष्ट रूप से निदेश दें। लाईसेंस निर्गत करते समय जुलूस के समय तथा मार्गों को इस प्रकार निर्धारित किया जाना चाहिए कि विभिन्न जुलूसों की आपस में मुठभेड़ न हो तथा विसर्जन स्थल भी पूर्व से निर्धारित एवं अनुज्ञप्ति पर अंकित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पूजा स्थलों पर लगाये जाने वाले झांकी, कार्टून आदि का सभी पण्डालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लेंगे कि भड़काउ झांकी एवं कार्टून आदि नहीं लगाये गये हैं। विसर्जन के अवसर पर भी झांकी और कार्टून का निरीक्षण कर भड़काउ झांकियों/कार्टून पर पूर्ण रूप से रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर शांति समिति का गठन पूर्व में दिये गये निदेशों के अनुरूप करेंगे एवं शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने स्थान पर शांति समिति गठित करेंगे एवं इसकी बैठक आयोजित करेंगे। शांति समिति में इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को तथा सभी आयोजकों को रखा जाना सुनिश्चित करेंगे। खासकर इस समिति की बैठकों में प्रतिमाओं के स्थान, विसर्जन का समय, स्थल तथा जुलूस मार्ग आदि के बारे में संबंधित इलाके का स्थान स्पष्ट कर देना चाहिए एवं सभी के सहयोग से सभी प्रतिमायें पूर्व निर्धारित समय के अनुसार निश्चित रूप से विसर्जित कर दिए जायद्य जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि पूर्व की भांति पटना शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा के अवसर पर यातायात की व्यवस्था से संबंधित विस्तृत आदेश निर्गत करेंगे। साथ ही यातायात की व्यवस्था का प्रकाशन स्थानीय समाचार-पत्र में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता (भवन) को निर्देश दिया कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में ससमय बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। दशहरा के अवसर पर स्टेशन ऑफिसर, फायर ब्रिगेड क्रमशः जिला नियंत्रण कक्ष, पटना एवं आलमगंज थाना में फायर ब्रिगेड की दो-दो यूनिट प्रतिनियुक्त करेंगे। स्टेशन ऑफिसर, फायर ब्रिगेड सभी पूजा पंडालों को आग से बचाने के लिए किए गए प्रबंध का निरीक्षण करेंगे एवं आयोजकों को आवश्यक निदेश देंगे। दिए गए निदेशों का अनुपालन जिन आयोजकों द्वारा नहीं किया जाएगा, उनके विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर विसर्जन के लिए भद्रघाट, गायघाट, दीघाघाट, पाटीपुलघाट, बुद्धा घाट एवं कलेक्ट्रिएट घाट में सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी घाटों पर विसर्जन के लिए घाट का निर्माण कार्य ससमय निश्चित रूप से पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही भद्रघाट, गायघाट, दीघाघाट, पाटीपुलघाट, बुद्धा घाट, कलेक्ट्रिएट घाट सहित विसर्जन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के अवसर पर सभी अस्पतालों को 24 घंटे खुला रखा जाए। साथ ही बुद्ध घाट, कलेक्ट्रिएट घाट, दीघाघाट, पाटीपुलघाट, गायघाट एवं भद्रघाट पर चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति एम्बुलेंस एवं आवश्यक औषधियों के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता पेसू को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के सब-स्टेशन में सहायक अभियंता/कनीय अभियंताओं एवं कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विद्युत निरीक्षक एवं वरीय विद्युत निरीक्षक पूजा पंडालों के आयोजकों द्वारा की जा रही विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जांच सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी तरह की दुर्घटना नहीं होने पाये|

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दुर्गापूजा के आयोजन के क्रम में जनहित एवं आम जनता की व्यापक सुरक्षा दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दुर्गापूजा के आयोजकों/व्यवस्थापकों को दिया गया| निर्देशानुसार पूजा पंडाल में विधिवत् विद्युत सम्बद्ध अवश्य लें एवं पंडाल का निर्माण विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी पर ही करें जिसे विद्युत अधिनियमों का उल्लंघन नहीं हो। पंडालों की मजबूती का विधिवत जांच करायी जाय। पूजा पंडालों के निर्माण में अग्नि सुरक्षा नियमों एवं मानकों का अनुपालन किया जाय। पंडाल निर्माण के संबंध में सड़क, जलापूर्ति निकासी, टेलीफोन, बिजली के केबुल तथा सरकारी एवं लोक सम्पत्ति को क्षति न पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाय। पंडाल निर्माण के क्रम में इस बात का ध्यान रख जाय की यातायात व्यवस्था प्रतिकूल ढंग से प्रभावित नहीं हो। वाहनों का परिचालन सजावटों के कारण प्रभावित न हो। ध्वनि प्रदूषण यथा लाउडस्पीकर के संबंध में नियमों का अनुपालन किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि लाउडस्पीकर/डी0जे0 06.00 बजे प्रातः से 10.00 बजे रात्रि तक ही निर्धारित डेसीबेल के अनुरूप बजाये जायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी थानाध्यक्षों के माध्यम से इसे अपने-अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करेंगे। 10.00 बजे रात्रि के बाद लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी लाउडस्पीकर जप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है, पूरे जिले में इसका उल्लंघन पाए जाने पर सुसंगत अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाय। सभी महत्वपूर्ण बड़े पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले पंडालों के आयोजक से समन्वय स्थापित कर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अधिष्ठापित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र से निकलने वाले जुलूसों की विडियोग्राफी दण्डाधिकारी के पर्यवेक्षण में सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक (सुरक्ष), विशेष शाखा, बिहार, पटना अपने स्तर से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के माध्यम से पूजा पण्डालों/विसर्जन स्थल एवं महत्वपूर्ण स्थलों की एण्टी सबोटेज/सुरक्षा जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे।

आज की बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के अलावे वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात पी0एन0 मिश्रा, अपर जिला जिला दंडाधिाकरी विधि-व्यवस्था कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य आशुतोष कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त विशाल आनन्द, सभी अनुमंडलाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिाकरी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

 


Create Account



Log In Your Account