शत्रुघ्न साहू को मिली आम आदमी पार्टी (बिहार) प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के शिवहर निवासी शत्रुघ्न साहू को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है| 

दिल्ली के सिविल लाइन स्थित अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी, बिहार के सभी 38 जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया| शुक्रवार (21 सितंबर) को हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल ने की|  इस बैठक में सांसद सह बिहार प्रभारी संजय सिंह, बिहार संगठन प्रभारी एवं आम आदमी पार्टी, बिहार के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे| 


Create Account



Log In Your Account