बुनियादी सुविधाओं से वंचित दानापुर दक्षिणी क्षेत्र संख्या-4 की जनता बदलाव चाहती है : भानू पासवान

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : दानापुर दक्षिणी क्षेत्र संख्या-4 से जिला परिषद प्रत्याशी भानू पासवान ने चुनावी दंगल में अपनी जीत का दावा किया है| उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है| चुनाव प्रचार अभियान में स्वयं लोग शामिल होकर मेरे पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं ताकि सम्पूर्ण इलाके का समुचित विकास हो सके|

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी दंगल में विजयी पताका लहराने के लिए सभी उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। निवर्तमान प्रत्याशी अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं तो अन्य उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीन तलाशने में जुटे हुए है। विभिन्न पदों के लिए चुनावी समर में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावन वादे भी कर रहे हैं। कोई प्रत्याशी अपने क्षेत्र को आदर्श बनाने की बात कर रहा है तो कोई महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात कह जनसमर्थन हासिल करने की मुहिम में अनवरत डटे हुए हैं|

जिला परिषद प्रत्याशी भानू पासवान ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में गलत जनप्रतिनिधियों के चुने जाने से सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास नही हो सका है| जातिवाद की जहर फैलने से विकास पूरी तरह से ठहर गया है| हालत और हकीकत यह है कि आज भी इलाके (दानापुर दक्षिणी क्षेत्र-4) के नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं| जनता में काफी आक्रोश है और लोग परिवर्तन चाहते हैं| इसलिए इस बार के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है| आमजन से लेकर मतदाता भी काफी जागरूक और सजग है|  सातवें चरण की वोटिंग में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,2,72 पद के लिए 58,217, मुखिया के 904 पद के लिए 8121, पंचायत समिति सदस्य के 1243 पद की तुलना में 8469, जिला परिषद सदस्य 135 पद कुल तुलना में 1540, पंच के 12,2,72 की तुलना में 25,145 और सरपंच के 904 पद की तुलना में 5,823 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 15 नवंबर को चुनाव होना है। वहीं, 17 व 18 नवंबर को मतों की गिनती होगी।

भानू पासवान ने कहा कि क्षेत्र के एक-एक नागरिक को उनका हक दिलाऊंगा| मैं जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद एक जनप्रतिनिधि के रूप में नही बल्कि क्षेत्र की जनता के बीच एक बेटा, एक भाई के रूप में अपनी जिम्मेवारियों को निभाने के लिए दृढ संकल्पित हूँ| लोग बदलाव चाहते हैं| क्षेत्र की जनता को एक दूरदर्शी, शिक्षित और पंचायत की तस्वीर बदलने की काबिलियत रखनेवाले सक्षम एवं शिक्षित जनप्रतिनिधि की तलाश है| इस विकल्प के रूप में जनता की नजर मेरी तरफ है|  मैं प्रण करता हूँ कि जनता की सभी आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए न सिर्फ हरसंभव प्रयत्न करूंगा बल्कि प्रत्येक घर तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाकर ही दम लूँगा| 

गौरतलब है कि सातवे चरण के चुनाव में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 15 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 17 और 18 नवंबर को मतगणना की जाएगी| त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए सातवें चरण में 27,730 पदों के लिए कुल 1,07,315 लाख प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों में चुनाव चिह्न बांट दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वार सातवें चरण में नाम वापसी की समय सीमा शनिवार को समाप्त होने तक 1657 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। वहीं, विभिन्न कारणों से 694 पर्चे रद हो गए।


Create Account



Log In Your Account