लखनी बिगहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में बदलाव की बह रही चुनावी बयार : शकर कुमार

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं का आशीर्वाद पाने की हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि विरोधियों को पटखनी देकर रणभूमि में अपने जीत का पताका फहरा सके| दानापुर प्रखंड अंतर्गत लखनी बिगहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 से एक संघर्षशील, जुझारू, कर्मठ, जनप्रिय वार्ड मेम्बर प्रत्याशी शंकर कुमार लगातार जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद पाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं| नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं|  बिहार पंचायत के चुनावी समर में लगातार दो बार से शंकर कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| इस बार उनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी छाप और क्रम संख्या 5 है|

वार्ड मेंबर प्रयाशी शंकर कुमार ने कहा कि मतदाताओं ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का मूड बना लिया है इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित है| जनता से जुड़ाव कायम करने के लिए पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही शंकर कुमार निरंतर अपने समर्थकों के साथ हर घर दस्तक देकर लोगों का विश्वास हासिल करने की कवायद में जुटे हुए हैं|

पटना जिले के दानापुर प्रखंड स्थित लखनी बिगहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 से वार्ड मेम्बर के रूप में चुनावी समर में तकदीर आजमा रहे शंकर कुमार की माने तो लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नही पहुँचने से जनता में आक्रोश है| यही कारण है कि वार्ड संख्या 8 में बदलाव की बयार पहले से ही बह रही है| मतदान की तिथि नजदीक आने पर यह अब जोर पकड़ने लगी है| उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 8 की जनता तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुँच सकी है जो पंचायतवासियों के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है|

उल्लेखनीय हैं कि बिहार ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के लिए कुल 11 चरणों में वोटिंग होनी थी| अब तक नौ चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है| 8 दिसम्बर को दसवें चरण की वोटिंग होगी जबकि ग्यारहवें और अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है| 

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए वार्ड मेंबर प्रयाशी शंकर कुमार ने कहा कि सभी धर्म-सम्प्रदाय से जुड़े लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है| लखनी बिगहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 8 के मतदाता पूरी तरह से हमारे साथ हैं|  लोग बदलाव चाहते हैं ताकि वार्ड 8 का सम्पूर्ण विकास हो सके| चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है और जिस प्रकार से पंचायत के लोगों का समर्थन मिल रहा है, ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है| 12 दिसंबर को मतदाता  हमारी जीत (कुल्हाड़ी छाप) पर अपनी अंतिम मुहर लगाने के लिए तैयार बैठें है| 

 


Create Account



Log In Your Account