बेटी की सगाई में बीफ बनाने की मांगी इजाजत, पुलिस बोली- सिर्फ चिकन बनाओ

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुरादाबाद.यूपी में योगी सरकार ने सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया है। सरकार के इस एक्शन के खिलाफ सोमवार से यूपी के मीट कारोबारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को भी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुरादाबाद में एक परिवार ने इंगेजमेंट सेरेमनी में बीफ (कटरे यानी भैंस के बच्चे की गोश्त) परोसे जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि सिर्फ चिकन बनाओ। लिखित में की थी पुलिस से अपील... - परिवार के मुखिया सरफराज अहमद ने कहा, "हमने अपनी बेटी की इंगेजमेंट के मौके पर बीफ बनाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि सिर्फ चिकन बनाओ।" मीट कारोबारी आज से हड़ताल पर - अवैध बूचड़खानों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई के विरोध में यूपी के मीट कारोबारी आज से बेमियादी हड़ताल पर हैं। हालांकि, ये हड़ताल अघोषित तौर पर दो दिन पहले से ही चल रही है, लेकिन सोमवार से यह राज्य भर में शुरू हो गई है। - एडमिनिस्ट्रेशन की कार्रवाई के चलते ज्यादातर मीट की दुकानें बंद होने की स्थिति में आ गई हैं। लिहाजा, अब मीट कारोबारियों के संगठन ने राज्य भर में हड़ताल करके सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।


Create Account



Log In Your Account