तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 10 की मौत, 3 घायल

रिपोर्ट: ramesh pandey

हाजीपुर.बिहार के वैशाली जिले के सराय बाजार में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। मंगलवार सुबह एनएच 77 पर हुए इस हादसे में ऑटो में सवार 10 लोगों की मौत हो गई है और 3 बुरी तरह घायल हैं। हादसे के बाद उग्र लोगों ने एनएच 77 पर सड़क जाम कर दिया है। बस ने सामने से मारी थी टक्कर... - बस हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी और ऑटो विपरीत दिशा में गोरौल से हाजीपुर आ रही थी। - सुबह करीब 9:30 बजे सराय पुरानी बाजार के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। - ड्राइवर समेत बस में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत की सूचना है। वहीं, तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उग्र लोगों ने किया सड़क जाम - हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और एनएच 77 को जाम कर दिया है। - स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। हादसे में मारे गए पांच लोग गोरौल प्रखंड के कोरिगांव गांव के हैं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। सीएम ने हादसे में घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रशासन के वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजे गए हैं।


Create Account



Log In Your Account