रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा छठ-पूजन सामग्री का हुआ वितरण

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत में हर कोई अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराकर छठी मईया के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रकटीकरण करते हैं| कोई छठ घाटों की साफ़-सफाई कर अपनी आस्था एवं उत्साह से लोगों को प्रेरित करता है तो कोई छठ पूजन सामग्री का वितरण कर छठव्रतियों को मदद पहुंचाता है| हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आर्य कुमार रोड में छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया|

छठ पूजन सामग्री वितरण समारोह में मौजूद विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधायक संजीव चौरसिया, जेडीयू नेता कमल नोपानी, प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ श्रवण कुमार एवं रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति से जुड़े लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सूप, साड़ी, नारियल, फल एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया| वितरण समारोह में करीब 800 जरूरतमंद छठव्रतियों को सूप, साड़ी एवं पूजन सामग्री प्रदान किया गया ताकि छठ व्रत का अनुष्ठान ठीक ढंग से कर सकें|

वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद ललन सर्राफ ने रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति के इस आयोजन को सराहनीय पहल बताया| उन्होंने कहा कि जरूरतमन्दों का सहयोग करना बहुत ही अच्छी बात है। खासकर लोक आस्था के इस महापर्व में छठव्रतियों को इस प्रकार से सहायता करना काफी प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है| इस तरह के कार्यों से समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का माहौल कायम होता है| आपसी सौहार्द प्रगाढ़ होता है| सहयोग करने से समाज में अपनापन का भाव पैदा होता है| इससे समाज में शान्ति एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है|

रोटरी मंडलाध्यक्ष एसपी बंगारिया ने भी वितरण समारोह की भूरी-भूरी प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि उत्सव, आस्था और त्यौहार के समय जब हम जरुरतमंदों की मदद करते हैं तो यह बहुत ही सराहनीय कदम है| इससे समाज के सक्षम लोगों को एक-दूसरे को सहयोग करने की सीख मिलती है|

रोटरी अध्यक्ष अर्चना जैन ने बताया कि कोरोना काल मे छठ का पर्व हम सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए| इससे स्वयं के साथ-साथ हम दूसरों को भी सुरक्षित रख पायेंगे| आज जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच सूप, साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण कर हमारा क्लब बहुत खुश है।

कार्यक्रम के संयोजक नीना मोटानी ने कहा कि पटना मारवाड़ी महिला समिति की महिलायें विगत कई वर्षों से छठव्रतियों को सहयोग कर लोक आस्था के इस त्यौहार में अपनी भागीदारी दर्ज कराकर पुण्य का भागीदारी बन रही है|
पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सुमित छावछरिया ने बताया कि छठ व्रत एक कठिन महापर्व है| यह तो लोगों की आस्था और छठी मईया की कृपा ऐसी है कि चार दिनों का अनुष्ठान कैसे सम्पन्न हो जाता है, किसी को पता ही नहीं चलता| 

वितरण समारोह में राजीव अग्रवाल, लता मुस्करा, डॉ अमूल्या सिंह, बिनोद तोदी, महेश जालान, गणेश खेतरीवाल, रोटरी क्लब सचिव अभिषेक अपूर्व, डॉ मनोज कुमार, आशीष बंका, चिन्तन जैन,  तृषा बंका, सोनल जैन, अभिषेक लोहिया, कृष्णा धानुका, हरीश होरा, नारायण थर्ड, मुकेश अग्रवाल, ईशान जैन, रेखा जैन, मीना अग्रवाल, सुषमा गुटगुटिया, निशि अग्रवाल, रेणु वार्ष्णेय, सरोज पाटनी, ललिता केडिया, पूनम मोर, कृष्णा अग्रवाल, डॉ रमा अग्रवाल  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी महिलायें उपस्थित थी|


Create Account



Log In Your Account