शराब की तलाशी के नाम पर तमाशा कर रही है बिहार पुलिस : 'आप'

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश एवं पार्टी के प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा ने एक संयुक्त बयान जारी किया है| आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी ब्यान में कहा गया है कि बिहार में शराब की तलाशी के नाम पर पुलिस तमाशा कर रही है| शादी समारोह के लिए एकत्रित हुए रिश्तेदारों एवं महिलाओं के कमरे में शराब की बोतलें खोजने में जुटी बिहार पुलिस अपनी सारी हदें पार कर रही है। तलाशी के नाम पर पुलिस बेडरूम से लेकर बाथरूम तक बड़ी बेशर्मी से घुस जा रही है। महिला पुलिसकर्मी के बगैर महिलाओं के कमरे और सामानों को सर्च किया जा रहा है।

आप नेताओं ने कहा कि पटना के रामकृष्णा नगर स्थित एक विवाह स्थल का जो वीडियो सामने आया है, वह बेहद शर्चिंमनाक एवं चिंताजनक है। पुलिसकर्मियों का यह कहना कि उपर से प्रेशर है इस लिए हम लोगों को यह सब करना पड़ रहा है, यह बिहार पुलिस एवं सरकार की नाकामियों को उजागर करता है। आम आदमी पार्टी की माने तो बिहार पुलिस अगर यही कार्य शराब माफियों एवं सरकार की संरक्षण प्राप्त लोगों के यहॉं करती तो आज प्रत्येक दिन शराब की हजारों बोतल बिहार में गैरकानूनी ठंग से नहीं प्राप्त होती।


Create Account



Log In Your Account