पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी कृष्णा शर्मा ने मतदाताओं से कप प्लेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : दानापुर प्रखंड के लखनी बिगहा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी कृष्णा शर्मा ने मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया| उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग इस बार चुनाव को लेकर काफी उत्साहित और जागरूक हैं| इसलिए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरनेवाले उम्मीदवार को ही अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए मतदाता एकजुट हैं| 

कृष्णा शर्मा ने कहा कि उन्हें हर जाति, धर्म-सम्प्रदाय के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है| सम्पूर्ण पंचायत की जनता उनके साथ है इसलिए इस बार के चुनावी दंगल में उन्हें टक्कर देनेवाला कोई नही है|

पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी कृष्णा कुमार की माने तो उनकी जीत सुनिश्चित है और 12 दिसंबर को उनके चुनाव चिन्ह कप प्लेट छाप पर मतदाता अपनी मुहर लगायेंगे| कृष्णा शर्मा कहते हैं:

 जात-पात का भेद नही, मानवता हमारा धर्म है|

 झूठा वादा कोई नही, न्याय हमारा नारा है||

गौरतलब है कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब अंतिम चरण में है| अंतिम चरण के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा| पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढाये जाने के बाद बिहार पंचायत चुनाव 2021 कई मायने में खास बन गया है। यही कारण है कि इस बार के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनावी समर में ताल ठोक रहे उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं| निवर्तमान प्रत्याशी अपनी कुर्सी बचाने के लिए मेहनत कर रहे तो नए प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए है। मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावन वादे भी किये जा रहे हैं। कोई आदर्श पंचायत बनाने की बात कर रहे तो कोई महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात कर रहे हैं।

पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी कृष्णा शर्मा ने सभी वर्ग के मतदाताओं से आग्रह करते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है| वोटरों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय और संकीर्ण मानसिकता की बदौलत जीत हासिल करने का ख्वाब पालनेवाले लोगों के चाल,चरित्र और चेहरे को मतदाता पहचान लें| वरना पुनः पांच साल तक पश्चाताप और पंचायत की दुर्दशा के सिवाय लोगों को कुछ भी हासिल नही होगा| कृष्णा शर्मा ने पंचायत समिति सदस्य के रूप में जनता की हर जरूरत को पूरा करने, लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने, हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के साथ ही पंचायत के समुचित विकास के लिए काम करने का वादा किया है| 

कृष्णा शर्मा ने पंचायत की सम्पूर्ण जनता का आशीर्वाद मिलने का दावा करते हुए कहा कि जीत सुनिश्चित हो चुकी है| अब सिर्फ 12 दिसंबर को मतदाताओं का मुहर लगने का इंतजार है| उन्होंने कहा कि लोक-लुभावन नारा देकर पांच साल तक जनता को गुमराह करनेवाले लोगों को इस बार चुनावी रणभूमि में परास्त करने के लिए ठान चुकी है| 

कृष्णा शर्मा ने कहा कि गलत पंचायत प्रतिनिधियों के चुने जाने से विगत कई वर्षों से लखनी बिगहा पंचायत का विकास विल्कुल ठहर गया है| हालत और हकीकत यह है कि आज भी इस पंचायत के नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं| इसलिए इस बार के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है| आमजन से लेकर मतदाता भी काफी जागरूक और सजग है| लोग बदलाव चाहते हैं और उन्हें पंचायत समिति सदस्य के रूप में एक दूरदर्शी, शिक्षित और पंचायत की तकदीर और तस्वीर बदलने की काबिलियत रखनेवाले प्रतिनिधि की तलाश है| मैं जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद एक जनप्रतिनिधि के रूप में नही बल्कि पंचायत के लोगों के बीच एक बेटा, एक भाई के रूप में अपनी जिम्मेवारियों को निभाने के लिए दृढ संकल्पित हूँ| मैं प्रण करता हूँ कि जनता की सभी आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए न सिर्फ हरसंभव प्रयत्न करूंगा बल्कि पंचायत के एक-एक नागरिक को उनका हक दिलाऊंगा|

 


Create Account



Log In Your Account