नोटबंदी पर लालू का कटाक्ष, कैशलेस के पल्लू में छुप रहे हैं पीएम मोदी

रिपोर्ट: ramesh pandey

राष्ट्रीय जनता के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नोटबंदी के एक महीना पूरे होने के बाद एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी से सवालिया लहजे में कहा कि नोटबंदी के 30 दिन बीत चुके हैं, स्थिति सामान्य नहीं हुई तो 50 दिन बीतने पर क्या मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे या मुंह छिपाते फिरेंगे? लालू ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम और नोटबंदी पर निशाना साधा। लालू ने पहले ट्वीट में लिखा, \'PM के 50 दिन के मोहलत में 22 दिन बाकी हैं। 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुँह छुपाते घूमेंगे?\'


Create Account



Log In Your Account