350वां प्रकाशोत्सव : 90 एकड़ में बसा \'मिनी पंजाब\', टेंट सिटी में होंगी ये सुविधाएं

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना.गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पटना बाइपास में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 90 एकड़ में टेंट सिटी बसाई गई है। दो हजार टेंटों के भीतर सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। गांधी मैदान व कंगन घाट में भी टेंट सिटी बनकर लगभग तैयार है। यहां दिन-रात काम चल रहा है। सीएम ने तैयारियां देखीं, दिए निर्देश... - सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को प्रकाश उत्सव से जुड़े स्थलों का निरीक्षण किया। तैयारियां देखीं। निर्देश दिए। आवागमन की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने को कहा। - उत्सव के इंतजाम का रविवार को जायजा लेने के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के पास की गलियों में रहने वालों से उन्होंने कहा- सरकार इतना काम करा रही है। आप भी अपना योगदान दीजिए। - यह आपका भी आयोजन है। प्रकाशोत्सव में दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। ये हम सब के अतिथि हैं। आप लोग साफ-सफाई के अलावा वह सबकुछ कीजिए, ताकि आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। - नीतीश ने अफसरों से कहा- इंतजाम ऐसा हो कि बाहर से आए लोगों को बिहार हमेशा याद रहे। वे यहां की सुखद याद को हमेशा संजो कर रखें। खुद फोल्डिंग खाट पर बैठे सीएम गांधी मैदान में हो रहे ठहरने के इंतजाम से वाकिफ हुए। खुद फोल्डिंग खाट पर बैठे। दरबार हॉल को देखा। यहीं पर्यटन विभाग ने उनको तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिखाया। उन्होंने सारे काम समय पर पूरा करने को कहा। तीन टेंट सिटी में ठहरेंगे 58 हजार श्रद्धालु, अब तक 23000 बेड की बुकिंग - प्रकाशोत्सव में आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए गांधी मैदान, कंगनघाट और बाइपास में टेंट सिटी बनाई जा रही है। इनमें बेड की बुकिंग भी चल रही है। - बुकिंग ऑनलाइन और टोल फ्री नंबर से हो रही है। कंगन घाट टेंट सिटी में रविवार तक 2000 बेड की बुकिंग हुई। यहां 5000 श्रद्धालु ठहरेंगे। - गांधी मैदान टेंट सिटी में 18000 श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था है। अब तक यहां 8000 लोगों ने बुकिंग कराई है। - जबकि बाइपास पर बन रही टेंट सिटी में 35000 लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है। अब तक यहां 13000 श्रद्धालुओं ने बेड बुक कराया है। - कंगन घाट टेंट सिटी में बुकिंग में बुजुर्ग, महिलाओं व अशक्त लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। मोबाइल पर मैसेज से मिलेगी बेड कन्फर्म होने की जानकारी - बेड की बुकिंग किस टेंट सिटी में हुई है, इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को मोबाइल पर मैसेज से मिलेगी। - ऑनलाइन बुकिंग कराने पर 24 घंटे में बेड कन्फर्म होने का मैसेज आ जाएगा, जिसे दिखाकर वे टेंट सिटी में बेड ले सकेंगे। - वहीं, टोल फ्री नंबर से बुकिंग कराने पर दो दिन के अंदर बेड कन्फर्म होने की जानकारी मिलेगी। - श्रद्धालु वेबसाइट www.takhatpatnasahib.com पर आनॅलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा दो टोल फ्री नंबर (18001238150/51) पर भी कॉल कर सकते हैं। इन बातों का रखें ध्यान टेंट सिटी में बेड बुकिंग करने के बाद मोबाइल पर कन्फर्म का मैसेज आएगा। श्रद्धालु उसे संभाल कर रखें। बेड की पूरी जानकारी मैसेज से ही दी जा रही है। मैसेज डिलीट होने से परेशानी बढ़ सकती है। पटना पहुंचने के बाद मैसेज से टेंट सिटी की जानकारी मिलेगी। मैसेज देखकर ही बेड दिया जाएगा। बुकिंग के लिए देनी होगी नौ जानकारियां बेड बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को अपना नाम, शहर का नाम, जिला की जानकारी देनी होगी। मोबाइल नंबर, कितने लोगों के लिए बेड बुक करना है, आने और जाने की तारीख के बारे में बताना होगा। ट्रेन, बस या जहाज से आ रहे हैं तो उसकी जानकारी देनी होगी। आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का नंबर बताना होगा। सारी जानकारी देने के बाद बुकिंग की जाएगी। हो रही है बुकिंग पर्यटन निगम के जीएम राकेश मोहन ने बताया कि तीनों टेंट सिटी में बेड की बुकिंग चल रही है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस नंबर से कॉल करके बुकिंग करा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। हर दिन बुकिंग की संख्या बढ़ रही है।


Create Account



Log In Your Account