IIT पटना के छात्रों ने बनाया किसान कनेक्ट एप्लीकेशन, कीमत तय कर सकेंगे किसान

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना.आईआईटी पटना के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने किसानों के लिए किसान कनेक्ट नाम से एप्लीकेशन बनाया है। छात्रों द्वारा बनाए गए इस एप्लीकेशन को हैकॉथन मोबाइल एप डेवलपमेंट कॉन्टेस्ट में दूसरा पुरस्कार मिला है। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। एप बनाने वाली टीम में आईआईटी पटना के मयंक गोयल, नमन अग्रवाल, एलन आइपे, और न्यूटन कुमार शामिल हैं। आईआईटी पटना के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड नीलोत्पल चक्रवर्ती ने बताया कि यह एप्लीकेशन किसानों को उनके आसपास मोस्ट प्रॉफिटेबल मार्केट खोजने में मदद करेगा। एप्लीकेशन में किसानों की जरूरतों के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। यह बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह खत्म कर देगा। बाजार और किसानों के बीच कड़ी का काम यह एप्लीकेशन करेगा। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा एप्लीकेशन सामानों के डिमांड के हिसाब से उसकी कीमत तय करने में भी मदद करेगा। उपभोक्ता भी इस एप्लीकेशन का लाभ उठा सकते हैं। इसके जरिए वे सामानों की सही कीमत को जान पाएंगे। एप डेवलपमेंट कॉन्टेस्ट में 10 एप्लीकेशन में से तीन पटना के हैकॉथन एप डेवलपमेंट कॉन्टेस्ट में 10 एप्लीकेशन को पूरे देशभर से फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया था। इनमें से 3 पटना के छात्रों ने बनाए थे। आईआईटी पटना से 2 तथा बीआईटी पटना के छात्रों का एक एप्लीकेशन सेलेक्ट हुआ था। प्रत्येक टीम में चार छात्र थे। देशभर से 100 से अधिक टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।


Create Account



Log In Your Account