बिहार में एग्जाम पेपर लीक होने से नाराज स्टूडेंट्स का हंगामा, सेक्रेटरी को पीटा

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना. BSSC (बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) के क्वेश्चन पेपर लीक मामले में सोमवार को स्टूडेंट्स ने कमीशन के दफ्तर में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट की। कमीशन के कई इम्प्लाईज को चोटें आईं। इसके सेक्रेटरी को भी पीटा गया। स्टूडेंट्स पेपर लीक मामले की जांच और एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि इसी एग्जाम के जरिए बिहार में सरकारी नौकरियों में रिक्रूटमेंट होते हैं। रविवार को हुए एग्जाम के पेपर लीक की खबरें आईं थीं। इसके बाद ये हंगामा हुआ।पुलिस ने किया लाठीचार्ज.. - सोमवार को लीक मामले से नाराज कई स्टूडेंड्स कमीशन के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक बवाल किया। कमीशन के कई इम्प्लाईज को पीटा गया। इसी दौरान कमीशन सेक्रेटरी परमेश्वर राम बाहर आए। उन्होंने स्टूडेंट्स से बातचीत की कोशिश की लेकिन उनकी भी पिटाई कर दी गई। - राम की पिटाई के बाद हालात बिगड़ गए। पुलिस ने स्टूडेंट्स पर लाठी चार्ज कर दिया। इसमें कई स्टूडेंट्स जख्मी हो गए। CM ने दिए जांच के ऑर्डर - दूसरी ओर, जब इस मामले पर बवाल बढ़ा तो नीतीश कुमार ने चीफ सेक्रेटरी और डीजी से इस मामले पर मीटिंग की। - बाद में सीएम मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा- इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। इसे SSP मनु महाराज लीड करेंगे। परीक्षा से पहले लीक हो गया था पेपर - बता दें कि रविवार को हुए BSSC एग्जाम के क्वेश्चन पेपर लीक होने की खबरें आईं थीं। कई स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने के कई घंटे पहले ही वॉट्सएप पर ये पेपर मिल गए थे। लेकिन एग्जाम कंडक्ट करने वाले कमीशन ने किसी भी गडबड़ी से इनकार कर दिया था। - हालांकि जो स्टूडेंट्स एग्जाम देकर बाहर निकले थे उन्होंने भी माना था कि लीक हुए पेपर में वही क्वेश्चन थे जो हाल में मिले पेपर में थे। - सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने कहा कि वो चार साल से इस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे लेकिन पेपर लीक होने से उनकी तैयारी और मेहनत पर पानी फिर गया है। ये लोग मामले की जांच और एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे थे।


Create Account



Log In Your Account