मोदी सरकार ने बजट में बिहार का रखा विशेष ख्याल : राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया विभाग के प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का बिहार से लगाव किसी से छिपा नहीं है. केंद्र सरकार ने हालिया पेश बजट में भी कई ऐसे प्रावधान किये हैं जिसका सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे विकासशील राज्य को मिलेगा. बजट में शिक्षा, पेयजल, आवास, सड़क आदि क्षेत्रों को लेकर कई घोषणाएं हुई जिससे बिहार की आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा कि बजट में बिहार समेत सभी राज्यों के लिए अतिरिक्त राशि देने व्यवस्था की गयी है. इससे बिहार को नये वित्तीय वर्ष में करीब सात हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. इसके अलावा आम बजट में सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के मद में भी करीब एक लाख करोड़ रुपये के राशि की बढ़ोतरी की है. जिससे बिहार में चल रही केंद्र प्रायोजित 57 योजनाओं 57 के अंतर्गत करीब 45 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान है. इससे बिहार आर्थिक रूप से और सशक्त होगा.

श्री रंजन ने कहा कि बजट में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इससे भी बिहारवासियों को काफी मदद मिलेगी. गौरतलब हो कि इस योजना को पूरा करने वाले राज्यों में 86% की उपलब्धि के साथ बिहार तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बिहार के 13 जिलों को लाभ मिलेगा.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बजट में गंगा किनारे ऑर्गेनिक खेती की घोषणा का सर्वाधिक लाभ भी बिहार के किसानों को मिलेगा. गौरतलब हो कि राज्य में गंगा नदी करीब 500 किमी की लंबाई में बहती है, बिहार के किसानों की एक बड़ी संख्या इसके किनारों और खेती करते हैं. इसके अलावा बजट में 60 लाख नौकरी की भी बात की गयी है, जिससे हमारे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. वहीं 2022-23 के दौरान 25 हजार किमी तक राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार किया जाएगा जिससे बिहार के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे.


Create Account



Log In Your Account