सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 'मिशन 2019' पर हुई विस्तृत चर्चा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना - राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 1, अणे मार्ग में हुई, जिसमें वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ-साथ जदयू के संगठन विस्तार और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने को लेकर विस्तृत चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है| इस अहम बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह सहित पार्टी के कई मंत्री, विधायक और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद थे| 
 बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि अगर समय से पहले चुनाव होता है तो पार्टी कितनी तैयार है. वहीं बैठक में नीतीश कुमार नागालैंड चुनाव के मुद्दों को लेकर भी चर्चा किये जाने की संभावना है| इसके अलावा विरोधी पार्टी के आरोप पर पार्टी का क्या रूख रहेगा कैसे जवाब देना है ये मुद्दा भी उठने की संभावना जतायी जा रही है.


Create Account



Log In Your Account