जदयू विधायक मोहम्मद सरफराज आलम विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आरजेडी में हुए शामिल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: अररिया लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव से पहले जदयू विधायक मोहम्मद सरफराज आलम ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो गए अब वह पार्टी के टिकट से अररिया के लोकसभा सीट से होने वाला उपचुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर सरफराज ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के लोगों के कहने पर यह फैसला किया है। मेरी मां ने आदेश दिया था कि जिस पार्टी में तुम्हारे पिता थे उसी पार्टी में शामिल हो जाए। मैंने अपनी मां का कहना माना है। जदयू जब तक सेकुलर पार्टी थी मैं उसमें था। अब स्थिति बदल गई थी। मुझ पर सीमांचल के लोगों का प्रेशर था।

जोकीहाट से जदयू विधायक सरफराज आलम दिवंगत सांसद मो. तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं। पिछले वर्ष  17 सितंबर 2017 को तस्लीमुद्दीन का निधन हो गया था, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी।
सरफराज के जदयू से अलग होकर आरजेडी में शामिल होने और पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चा क्षेत्र में कई दिनों से चल रही थी। एक सप्ताह पहले सरफराज आलम की तेजस्वी यादव से हुई 
मुलाकात में आरजेडी से टिकट मिलना तय हो गया था। उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को मतगणना की तारीख तय की है| सरफराज के इस्तीफा पर आरजेडी नेताओं ने कहा है कि यह तो शुरुआत है। जदयू के अंदर काफी आक्रोश है और पार्टी के कई नेता नीतीश कुमार से अधिक आरसीपी सिंह से नाराज हैं जिसके कारण आने वाले समय में जदयू में और भगदड़ मचेगी।


Create Account



Log In Your Account